सिलेंडर को चूल्हा बनाकर कांग्रेसियों ने तले पकौड़े - बाइक की निकाली शवयात्रा

सिलेंडर को चूल्हा बनाकर कांग्रेसियों ने तले पकौड़े - बाइक की निकाली शवयात्रा

सिलेंडर को चूल्हा बनाकर कांग्रेसियों ने तले पकौड़े - बाइक की निकाली शवयात्रा

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया महंगाई बेरोजगारी के विरुद्ध प्रदर्शन

मण्डला - देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध सड़कों पर आ चुका है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। 

गैस सिलेंडर को चूल्हा बनाकर तले पकौड़े -
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैयद मंजूर अली नंदू भाईजान व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी के नेतृत्व में नेहरू स्मारक में उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर के प्रतीक स्वरूप चूल्हे बनवाये गए और उन चूल्हों में लकड़ी जलाकर पकौड़े तले गए। ये पकौड़े बेरोजगार युवाओं को खिलाये गए और गैस की बढ़ती कीमत व बढ़ती बेरोजगारी का विरोध दर्ज कराया गया। 

बाइक की निकाली शवयात्रा -
इसके पश्चात एक बाइक की अर्थी बनाकर प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई जो नेहरू स्मारक से बंजर चौराहे तक ले जाई गई इस शवयात्रा में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
 
महंगाई ने किया जीना दूभर -
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हिमांचल झारिया ने बताया कि देश में बेरोजगारी की दर अगस्त में 8.35 फीसदी हो गई है, जो जुलाई में 7.43 पर्सेंट थी। साफ है कि लॉकडाउन में रियायत के बाद भी अर्थव्यस्था में तेजी का माहौल नहीं बन पा रहा है और मंदी के चलते बेरोजगारी में इजाफा हो रहा है। शहरों में लगभग हर 10वें शख्स के पास नौकरी नहीं है और बेरोजगारी का आंकड़ा 9.83% प्रतिशत पहुंच चुका है। इसके अलावा गांवों में बेरोजगारी की दर 7.65 प्रतिशत दर्ज की गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की ओर से 1 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों में यह बात कही गई है। केंद्र और राज्य की सरकार युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। वहीं महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है कोरोनाकाल में आम जनता की आय कम हुई है लेकिन महंगाई बढ़ने से नागरिकों के पास अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। आज डीजल 98 रुपये और पेट्रोल 107 रुपये लीटर मिल रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ाकर 23 लाख करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूल किया है जो कि आम आदमी की जेब मे डाका डालने जैसा है। कांग्रेस पार्टी आम जनता के लिए सड़क से लेकर सदन तक हर लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लगातार लड़ती रहेगी।

ये रहे उपस्थित -
इस विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, आईटी सेल सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।