रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंडला के छात्रों के नृत्य ने लूट ली महफ़िल
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंडला के छात्रों के नृत्य ने लूट ली महफ़िल
विश्वविद्यालय में आयोजित सॉस्कृतिक कार्यक्रम आर डी कॉलेज मण्डला प्रथम स्थान किया हासिल
मंडला - राष्ट्रीय सेवा योजना का 52 वॉ स्थापना दिवस, आजादी का 75वॉ अमृत महोत्सव एवं महात्मा गॉधी की 152 वी जयन्ती के अवसर पर भारत सरकार युवा कार्य और खेल मंत्रालय तथा म प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने एकल और सामूहिक नृत्य में धूम मचाते हुए सभी का मन मोह लिया। वरिष्ठ स्वयंसेवक नेहा चौबे; योगेन्द्र तिवारी व प्रियंक सिंह के नेतृत्व एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ अनीता झारिया और डॉ पी भवरे के कुशल निर्देशन में आत्मविश्वास व पूरे दमखम से गये 26 विद्यार्थियों के दल द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह के दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। ज्ञात हो कि जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयार्न्तगत आठ जिलों के कालेज ने सहभागिता की जिसमें रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला व महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों की इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ व्ही के चौरसिया, डॉ एस एस ज्योतिसी, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ पी एल झारिया, डॉ सीमा धुर्वे सहित समस्त स्टाफ व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को सहर्ष आशीर्वाद प्रदान करते हुए इसी प्रकार अपने हुनर के बल पर जिला और महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहने का हेतु प्रेरित किया।