राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट की कड़ी आपत्ति

राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट की कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जेबकतरा कहा था। अब उनकी इसी टिप्पणी पर हाईकोर्ट ने कहा है कि राहुल का बयान ठीक नहीं था।  इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले पर उचित फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग को आठ ह ते का समय दिया है। साथ ही कोर्ट ने इस तरह के बयानों को लेकर नियम और स त करने के भी निर्देश दिए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसी मामले पर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 21 नवंबर को राजस्थान के जालौर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें जेबकतरा कहा था। उन्होंने कहा था कि  मोदी का काम आपका ध्यान इधर-उधर करने का है। जैसे दो जेबकतरे होते हैं, एक आता है, आपके सामने आपसे बात करता है, आपका ध्यान भटकाता है। तब तक पीछे से कोई दूसरा जेब काट लेता है। उन्होंने कहा था कि मोदी का काम जनता का ध्यान भटकाना है। अडानी का काम आपकी जेब काटना है। दोनों आते हैं, एक टीवी पर आता है। जनता से कहेगा हिंदू-मुस्लिम, कभी क्रिकेट मैच में चला जाएगा। वो अलग बात है कि हरवा दिया। पीएम मतलब पनौती मोदी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट