वन्यप्राणियों की रक्षा करेंगे कुत्ते, फॉरेस्ट के 17 डॉग स्क्वाड को दी जा रही ट्रेनिंग
भोपाल। मप्र में फॉरेस्ट और टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों की सुरक्षा व शिकारियों तक सूंघकर पहुँचने में मदद करने वालें डॉग्स को ट्रेनिंग दी जा रहीं है। प्रदेश में कार्यरत समस्त 17 डॉग स्क्वाड (डॉग हैण्डलर एवं सहायक हैण्डलर) का 7 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स वन विद्यालय शिवपुरी में जारी है। इस कोर्स में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग टीना भी ट्रेनिंग लेने पहुंची है।
11 मार्च तक रिफ्रेशर कोर्स ट्रेनिंग
प्रदेश में फांउडर सेविंग टाइगर सोसायटी कोलकाता एवं ट्राफिक इंडिया नई दिल्ली से प्रदाय किए गए प्रशिक्षित स्नीफर डॉग की सहायता से वन एवं वन्यप्राणी अपराध पर अंकुश लगाने में व प्रकरण को सुलझाने में कई सफलता मिली है। वर्तमान में प्रदेश में कार्यरत समस्त 17 डॉग स्क्वाड को 11 मार्च तक रिफ्रेशर कोर्स ट्रेनिंग दी जा रहीं हैं।
सतपुड़ा की डॉग टीना भी अपना जलवा बिखेर रही
डॉग की जाल, फंदे, ट्रैक, पानी कुंड, करेंट, खुटी से संबंधित ट्रेनिंग चल रही है। ताकि वन्यप्राणियों की सुरक्षा में बेहतर काम कर सकें। डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपुत ने बताया सतपुड़ा की डॉग टीना भी अपना जलवा बिखेर रही है। डॉग सहायक हैण्डलर सेवराम युइके, वाहन चालाक चरणजीत महूवर भी ट्रेनिंग में शामिल है। टेनर धन्य कुमार उपाध्याय, रिटायर्ड एसआई पुलिस से और रिटायर्ड डीएसपी अमरेंट सिंह बघेल, सेविंग सोसायटी समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सेन गुप्ता के निर्देशन में ट्रेनिंग जारी है।