शराबबंदी पर ऊर्जा मंत्री ने उमा के सुर में मिलाई ताल
भोपाल, भाजपा की वरिष्ठ नेता व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी को लेकर बयानों पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री ने भी शराब बंदी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि बिल्कुल शराब बंदी होनी चाहिए, लेकिन उससे पहले लोगों को जागरुक करना पड़ेगा। समाज के लोगों को मैदान में उतरकर जागरुकता फैलानी होगी। जिससे लोग खुद ही शराब न खरीदें। तब जाकर शराब बंदी हो सकेगी। उमा भारती काफी समय से प्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रदेश का कोई अन्य मंत्री पहली बार इस मुद्दे पर प्रखर होकर बोला है। वहीं उमा भारती बयान जिसमें वह कह रही हैं कि सरकार हम बनाते हैं और राज दूसरे लोग कर जाते हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि उमा भारती हमारी वरिष्ठ नेता हैं। बस इतना ही कहना चाहूंगा। इसके आगे वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान कि साल 2023 में कांग्रेस नहीं आई तो कभी नहीं आ पाएगी पर बोलते हुए कहा कि अब कांग्रेस कभी नहीं आ पाएगी। उनके खुद के नेता भी इसको समझ गए हैं।