गोंदिया व मुंबई और राजस्थान व चंद्रपुर के बीच सेमी फाइनल कल
गोंदिया व मुंबई और राजस्थान व चंद्रपुर के बीच सेमी फाइनल कल
क्वाटर फाइनल में मुंबई ने भरवेली और राजस्थान ने औरंगाबाद को दी शिकस्त
मण्डला - माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वावधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को सिटी क्लब गोंदिया व कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान व चंद्रपुर फुटबॉल क्लब के बीच सेमी फाइनल खेला जायेगा। बुधवार को कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और भरवेली माइन्स बालाघाट व निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान व यंग बॉयज औरंगाबाद के बीच प्रतियोगिता के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इनमे कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और निंबाहेड़ा क्लब राजस्थानने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में पहला मैच कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई व भरवेली माइन्स बालाघाट के बीच मैच खेला गया। इस मैच को कोरबा क्लब मुंबई ने 1 / 0 से जीत लिया। यह एकमात्र गोल 21 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी सनी पाटिल ने खेल के 21वें मिनट में किया। इस गोल के बाद पूरे मैच के दौरान कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी और अंततः मुंबई ने यह मैच 1 / 0 से जीत लिया। दूसरा मैच निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान और औरंगाबाद के मध्य खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी टीम निर्धारित समय तक गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। खासकर औरंगाबाद की टीम से खेल रहे 2 विदेशी खिलाड़ी कारलोस और थॉमस ने शानदार फुटवर्क दिखाया। अपनी स्किल के जरिए उन्होंने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। उनके द्वारा कई मौके गवाए गए। मैच के नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें राजस्थान की टीम ने औरंगाबाद को 2 के मुकाबले 3 गोलों से हरा दिया। राजस्थान की तरफ से रितिक, आकाश और नाजिम कुरैशी ने गोल किए जबकि औरंगाबाद की तरफ से शहबाज खान और एस के हमीद गोल करने में कामयाब हुए। इस तरह राजस्थान ने औरंगाबाद को 3 / 2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। उक्त दोनों मैच में रेफरी की भूमिका का निर्वाहन जानी बर्नाड, अमन श्रीवास्तव, ऑस्कर मिलर और शुभम पांडे ने किया। विनय वरदानी ने बताया कि गुरुवार को पहला सेमी फाइनल दोपहर 1 बजे सिटी क्लब गोंदिया व कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और दूसरा सेमी फाइनल दोपहर 3 बजे निंबाहेड़ा क्लब राजस्थान व चंद्रपुर फुटबॉल क्लब के बीच सेमी फाइनल खेला जायेगा।
पहले मैच के दौरान पहले मैच में नितिन राय, अमित शर्मा, मोंटी मालिक, सैंडी बरमैया और दूसरे मैच में मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, जयदत्त झा, अनुराग बिटटू चौरसिया, आकाश क्षत्री बतौर अतिथि उपस्थित हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल भी लिया। इनके अलावा वरिष्ठ खिलाड़ी सैयद कमर अली, शैलेश दुबे, आई सी वर्मा, ब्रजेन्द्र सराफ, अनिल सोनी, डॉ. विवेक जायसवाल, गुलबहार खान, मतीन खान, सलीम खान, समीर बाजपाई, रुपेश इसरानी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, वेद प्रकाश कुलस्ते, मुसवी हसन के साथ - साथ सेव स्टेडियम ग्रुप व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी इस आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। आयोजक माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला ने दर्शकों से अधिक संख्या में सेमी फाइनल मैच के दौरान महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।