सन्यास लेने की उम्र में फ्रैंक एनएसबुगा ने रच दिया इतिहास

सन्यास लेने की उम्र में फ्रैंक एनएसबुगा ने रच दिया इतिहास

गुयाना, युगांडा टीम के फ्रैंक एनएसबुगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 43 साल है। 2019 में उन्होंने करीब 40 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब वह टी20 वर्ल्ड कप मे भी खेल रहे हैं। 50 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके फ्रैंक एनएसबुगा बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती स्पेल डालने का रिकॉर्ड बनाया है।

सिर्फ चार रन और दो मेडल ओवर भी डाले

पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच में फ्रैंक एनएसबुगा ने यह कमाल किया। एनएसबुगा 5वें गेंदबाज के रूप में मौका मिला उसके बाद भी उन्होंने पीएनजी के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने मात्र चार 4 रन दिए। इस दौरान उन्होंने दो मेडल ओवर भी डाले। फ्रैंक एनएसबुगा ने पीएनजी के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले हीरी हीरी के अलावा चार्ल्स अमिनी को भी आउट किया।

इसी टूर्नामेंट में बना था रिकॉर्ड

इसी बार टी20 वर्ल्ड कप में चार ओवर डालने के बाद सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड भी बना था। यह रिकार्ड श्रीलंका के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के एनरिच नोर्तजे के नाम था। उन्होंने चार ओवर में 7 रन दिए थे। श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। श्रीलंका के ही वानिंदु हसरंगा और बांग्लादेश के महमूदुल्लाह भी स्पेल में 8-8 रन दे चुके हैं।

पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे किफायती चार ओवर के स्पेल

2/4 - फ्रैंक न्सुबुगा vs पीएनजी, 2024
4/7 - एनरिक नॉर्टजे vs श्रीलंका, 2024
6/8 - अजंता मेंडिस vs जिम्बाब्वे, 2012
3/8 - वनिन्दु हसरंगा vs यूएई, 2022
1/8 - महमूदुल्लाह vs अफगानिस्तान, 2014

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट