5,500 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जाने आज का रेट
मुंबई, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे खराब संकेतों के बीच सोना-चांदी महंगा होने के बाद एक बार फिर सस्ता होने लगा है। इस क्रम में आज सोना 3 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। इसके पहले सोना 56,000 के स्तर पर चला गया था. शादियों के सीजन में सोना-चांदी की कीमत में बंपर कटौती हुई है।
सोने का वायदा भाव 228 रुपये टूटा
आज सुबह मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट वाले सोने का वायदा भाव 228 रुपये टूट कर 50,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो कि तीन महीने में सबसे निचला स्तर है। वहीं, चांदी भी 280 रुपये घटकर 60,338 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी।
चांदी 0.46 फीसदी टूटकर 60,338 पर आ गई
हालांकि आज सुबह सोना 50,445 रुपये के भाव पर खुला था, लेकिन फिर यह 0.45 फीसदी टूटकर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ चांदी भी सुबह 60,525 रुपये पर खुली, लेकिन जल्दी ही यह 0.46 फीसदी टूटकर 60,338 पर आ गई।