रेलकर्मियों के आएंगे अच्छे दिन, मिलेगा 78 दिन का बोनस

रेलकर्मियों के आएंगे अच्छे दिन, मिलेगा 78 दिन का बोनस

नई दिल्ली, सरकार ने रेल कर्मियों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। उसने नॉन गजेटेड रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया है। सरकार ने जो परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस देने का ऐलान किया है उसका लाभ 11 लाख 56 हजार से ज्यादा रेल कर्मियों को मिलेगा। इसके लिए सरकार कुल 1,985 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) देने का ऐलान कर दिया है। अब सवाल है कि आखिर कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में आने वाली बोनस की रकम कितनी होगी। इसके कैल्कुलेशन के लिए सरकार का क्या गणित है। 

अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये

सरकार की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी गई है। पात्र कर्मचारियों को बोनस के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रति पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है।

मतलब ये है कि बोनस की अधिकतम रकम 18 हजार रुपये से थोड़ा कम मिलेगी। इसके दायरे में 11.56 लाख नॉन गजटेड रेल कर्मचारी आएंगे। कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के भुगतान का वित्तीय भार 1984.73 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 

दशहरा की छुट्टियों से पहले मिलेगी रकम

पात्र रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। चूंकि 15 अक्टूबर को दशहरा है तो ऐसे में इस दिन तक कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसे डाल दिए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। इस दौरान करीब 2 हजार करोड़ रुपये रेलवे कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।