ग्रीन बूथ सोनेवानी प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र

ग्रीन बूथ सोनेवानी प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र

rafi ahmad ansari

बालाघाट। निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत आने वाले वन ग्राम सोनेवानी में मतदान केंद्र बनाया गया है जो मप्र के साथ साथ बालाघाट जिले का भी सबसे छोटा मतदान केंद्र है। इस केंद्र के अंतर्गत 42 मतदाता आते है जो इस बार अपने ही गांव में बनाये गये मतदान केंद्र में मतदान करेंगे।

आपको बता दें कि वनग्राम सोनेवानी में अनुसूचित जनजाति के आदिवासी  गोंड परिवार के लोग निवास करते है जिन्हे अब तक मतदान करने के लिए जंगल के रास्ते से होते हुए लगभग 22 किमी दूर टेकडी स्थित मतदान केंद्र जाना पड़ता था जिसके चलते जंगलों में वन्य प्राणी का डर और कच्चा रास्ता होने के चलते सोनेवानी के मतदाताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्ही परेशानियों के चलते मतदान प्रतिशत में भी कमी आती देखी जा रही थी। जहां इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अब सोनेवानी में ही मतदान केंद्र बनाया गया है, ताकि इस वनग्राम के ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और शत प्रतिशत मतदान हो सके। जिले में दो ग्रीन मतदान केंद्र है, जिनमें से एक मतदान केंद्र सोनेवानी है, जो चारो ओर से घने जंगलों से घिरा है। जिस कारण इन्हें ग्रीन मतदान केंद्र का नाम दिया गया है और इन्हें पूरी तरह से हरे रंग से रंग रोपन किया गया है।

सोनेवानी वनग्राम गांव की बात करे तो यहां पर कुल 09 घर है और 12 परिवार है। इस गांव में कुल 60 लोग निवास करते है, वही यहां पर टोटल 42 मतदाता है, जिनमें 16 पुरूष है और 26 महिला मतदाता है। सोनेवानी मतदान केंद्र को लेकर यह भी चर्चा है कि बालाघाट जिले का सबसे छोटा मतदान केंद्र होने के साथ प्रदेश का भी सबसे छोटा मतदान केंद्र है, क्योकि यहां सिर्फ 40 मतदाता है। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि यहां मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने पहुचने वाली टीम भी बेहद कम समय में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर मुख्यालय लौट जायेगी। जो सम्मान की पात्र भी बन सकती है।

बीएलओ चतुर्भुज राणा ने बताया कि पहले इस गांव से लोगो के मतदान के लिये काफी लंबी दूरी तय करके नवेगांव मतदान केंद्र जाना पडता था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस बार साफ निर्देश दिये है कि आवश्यक्ता पडे तो मतदान केंद्र बढाये जा सकते है लेकिन किसी भी मतदाता को 02 से अधिक दूरी तय करके मतदान करने ना जाने पडे, ऐसी स्थिति निर्मित ना रहे। जहां उक्त निर्देश के परिपालन में सोनेवानी को नया मतदान केंद्र बनाया है। जिससे ग्रामीणजन भी खुश है। यह जिले का ग्रीन बूथ  होने के साथ साथ सबसे छोटा मतदान केंद्र भी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट