पूरे बुंदेलखंड में आएगी हरियाली, रुकेगा पलायन: पीएम नरेंद्र मोदी

पूरे बुंदेलखंड में आएगी हरियाली, रुकेगा पलायन: पीएम नरेंद्र मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम बजट में केन बेतवा लिंक परियोजना में मिलने वाली राशि से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के खेतों में हरियाली आएगी और पलायन रुकेगा। मोदी ने यह बात बुधवार को बजट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में केन बेतवा लिंक परियोजना को बुंदेलखंड के लिए महत्वपूर्ण बताया। मोदी ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी एमपी-यूपी के लोग काम की तलाश में गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व केरल तक जाते हैं। मगर केन बेतवा लिंक परियोजना की वजह से अब इन लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। इस परियोजना से किसानों को भरपूर पानी मिलेगा। इससे किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। 

एक भागीरथी काम
पीएम ने कहा कि इस योजना पर 44 हजार करोड़ खर्च होंगे। किसानों के खेत में पानी पहुंचाने के लिए यह आधुनिक युग का एक भागीरथी काम है। अब बुंदेलखंड के खेतों में और हरियाली आएगी। जवान बेटों को शहर में झुग्गी-झोपड़ी में रहकर मजदूरी में जिंदगी गुजारनी पड़ती है, अब वो खुले आसमानी के नीचे अपने मां-बाप के साथ रहकर एक नई जिंदगी जीना शुरू कर सकते हैं। घरों में पर्याप्त पानी आए, खेत में पानी आए।

बजट में 1400 करोड़ का प्रावधान
गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में 1400 करोड़ का प्रावधान किया है। इस परियोजनों से 41 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी। भूजल की स्थिति भी सुधरेगी। मध्य प्रदेश में 6,53,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। 103 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग केवल मध्य प्रदेश करेगा।