अमेजन पर गांजे की तस्करी, सख्त हुई सरकार

अमेजन पर गांजे की तस्करी, सख्त हुई सरकार

अमेजन के एमडी और सीईओ जांच में सहयोग करें वरना तो हम उन्हें पकड़कर लाएंगे

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भिंड में अमेजन के जरिए गांजा सप्लाई मामले में जांच जारी है। अमेजन के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे निवेदन है कि सहयोग करें। वरना उन्हें भी हम पकड़कर लाएंगे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 

ग्वालियर स्थित अमेजन आफिस में पहुंची पुलिस 

सप्लाई कांड में पुलिस पड़ताल करती हुई ग्वालियर स्थित अमेजन आफिस में पहुंची थी। यहां पर टीम लीडर ने जानकारी देने में आनाकानी की और कहा कि पुलिस को कोई भी जानकारी कानूनी रूप से ही दे पाएंगे। इसके बाद एसडीओपी ने सीआरपीसी 91 का नोटिस स्टेशन मैनेजर प्रशांत सिसौदिया के नाम पर दिया है। पुलिस ने कढ़ी पत्ते मंगवाने वाले आर्डर की डिटेल सहित अन्य जानकारी मांगी हैं।

स्टेशन मैनेजर प्रशांत सिसौदिया को नोटिस देकर रिकार्ड मांगा

गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में गोहद चौराहा पुलिस और सायबर की टीम रविवार को ग्वालियर में अमेजन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के हब पहुंची। पुलिस ने स्टेशन मैनेजर प्रशांत सिसौदिया को नोटिस देकर रिकार्ड मांगा है। 

कड़ी पत्ते की आड़ में अमेजन पर गांजे की तस्करी का भंडाफोड़

पिछले दिनों भिंड पुलिस ने कड़ी पत्ते की आड़ में अमेजन पर गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने 20 किलो गांजा सहित अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टैगिंग आदि सामान भी जब्त किया है। यह तस्करी विशाखापट्टनम से हो रही थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक एक टन से अधिक गांजा ऑनलाइन सप्लाई कर चुके हैं। इस मामले में ग्वालियर निवासी सूरज पवैया ने बाबू टैक्स नाम से कंपनी बनाई। विशाखापट्टनम में अमेजन का सेलर बना। इस कंपनी के माध्यम से आरोपी विशाखापट्टनम से कड़ी पत्ते की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे। 

ऑनलाइन बिजनेस के लिए कोई गाइडलाइन नहीं

इससे जुड़े सवाल पर गुरुवार को डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस ऑनलाइन बिजनेस के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है। हम मध्यप्रदेश से पूरे देश के लिए गाइडलाइन तय करेंगे। इस तरह तो इसमें हथियार भी सप्लाई हो सकते हैं। 20 किलो गांजा पकड़ा गया है। कल्लू पवैया और मुकुल और गोविंद ढाबे वाले को हिरासत में लिया है। अमेजन वाले लोग मदद नहीं कर रहे हैं। अगर मदद नहीं करेंगे तो हम उन्हें पकड़कर लाएंगे। इस तरह की कार्रवाई मध्यप्रदेश में नहीं होने देंगे। इस वजह से अमेजन के एमडी और सीईओ से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें वरना उन पर भी हम कार्रवाई करेंगे। अब तक की जांच में बाबू टैक्स कंपनी ने 12 जगहों पर लेनदेन किया है। जांच में सबूत मिले तो अमेजन पर भी कार्रवाई होगी। 

जांच में हुआ खुलासा
जांच में खुलासा हुआ कि अभी तक की कॉमर्स साइट की जरिए गांजा सप्लाई के रूप में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। पिछले 7 महीने में 384 आर्डर के जरिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 768 किलोग्राम गांजा की आपूर्ति की गई है। इसके लिए पैसों का भुगतान केवल एक यूपीआई आईडी के माध्यम से किया गया था।

अन्य वस्तु के नाम पर भी तस्करी का शक

एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी का कहना है शक है कि इसी तरह से अन्य वस्तु के नाम से गांजे की डिलीवरी पहुंचाई गई है। इसके साथ ही पुलिस अब उन लोगों तक भी पहुंचेगी, जो कढ़ी पत्ते के नाम पर अमेजन प्लेटफार्म का उपयोग कर गांजा मंगवा रहे थे।

इनका कहना है

गोहद एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस व सायबर टीम ने ग्वालियर में अमेजन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के हब पर छापा मारा है। यहां से रिकार्ड लेकर पड़ताल की जाएगी कि और कितने लोगों को अमेजन से कढ़ी पत्ते के नाम पर गांजे की सप्लाई की गई है।
मनोज कुमार सिंह, एसपी, भिंड

अमेजन से कढ़ी पत्ता के नाम पर गांजे की सप्लाई होना गंभीर बात है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। कैट मंगलवार से देशभर में अमेजन पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाएगी। इस संबंध में प्रदेश व देश के गृहमंत्री से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।
भूपेंद्र जैन, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कैट