दुर्घटना स्थलों को चिंहित कर बचाव के लिए करें आवश्यक सुरक्षा उपाय - अभिजीत रंजन

दुर्घटना स्थलों को चिंहित कर बचाव के लिए करें आवश्यक सुरक्षा उपाय - अभिजीत रंजन
पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
मंडला - मंगलवार, दिनाँक 28.09.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम मण्डला में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा जिले की समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा लंबित अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये जाकर अपराधों का त्वरित निकाल किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जिले में हुए रोड़ एक्सीडेंट की समीक्षा करते हुए दुर्घटना स्थलों को चिंहित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में घटित नाबालिक/बालिकाओं के अपहरण के मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए दस्तयाब किये जाने का निर्देश दिया गये। श्री रंजन द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से अगामी धार्मिक त्यौहारों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए, शांति समिति की बैठक आयोजित करने, धार्मिक त्यौहारों/आयोजनों के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर अपराधों से बचाव हेतु विसीटिंग कार्ड जारी किया गया जिसपर सायबर फ्राड से बचने हेतु आवश्यक सुरक्षा उपाय एवं हेल्पलाइन नंबर लिखे गये, जिन्हें थाना प्रभारियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जायेगा। मिटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मंडला यातायात पुलिस द्वारा कियें गये कार्यो की सराहना की गई। विदीत हो थाना यातायात पुलिस द्वारा हाईवे से लगे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताकर लगातार जागरूक करा रही हैं।