प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फ़ेयर
उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री से हस्तशिल्प उद्यमियों में उत्साह
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संकल्प पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन समारोह में राजस्थान मंडप को उसके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी प्रदर्शन हेतु स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में बनाए गए राजस्थान पवेलियन को प्राप्त यह स्वर्ण पदक सम्पूर्ण राज्य के लिए गौरव का विषय है। इस उपलब्धि से राज्य के हस्तशिल्प, कला और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन को नई गति मिलेगी तथा देश-विदेश के आगंतुकों तक राजस्थानी कला-संस्कृति की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित होगी।
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उद्योग एवं पर्यटन विभाग के साथ रीको, राजस्थली एम्पोरियम, बीआईपी, खादी, राजीविका एवं रूडा की संयुक्त सहभागिता सुनिश्चित की जिससे राजस्थान पवेलियन को समृद्ध, आकर्षक और अनुभव-केंद्रित स्वरूप प्रदान किया जा सका।
"एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना पर आधारित इस बार राजस्थान और असम के सांस्कृतिक एकीकरण की पहल विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस पहल के माध्यम से दोनों राज्यों की कला, संस्कृति और व्यापारिक संभावनाओं का प्रभावी आदान-प्रदान हुआ, जिससे द्विपक्षीय व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंध और अधिक सुदृढ़ होने की संभावनाएँ बढ़ी हैं।
इस प्रयास से राज्य के कारीगरों, शिल्पकारों, उद्यमियों और निवेशकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों और कौशल को प्रस्तुत करने के व्यापक अवसर प्राप्त हुए। राजस्थली एम्पोरियम द्वारा बनाई गई "वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट" वॉल पर राज्य के सभी 41 जिलों के उत्पादों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।
प्रवासी राजस्थानी दिवस में भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के प्रभावी प्रदर्शन हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत कार्यवाही की जा रही है, जिससे आगन्तुक मेहमानों तथा जयपुरवासियों को भी ऐसे सुंदर प्रदर्शन को देखने का अवसर मिल सके।
bhavtarini.com@gmail.com

