दुनिया के अरबपतियों की सूची में घटा भारत का दबदबा

दुनिया के अरबपतियों की सूची में घटा भारत का दबदबा

नई दिल्ली, दुनिया के दस सबसे अमीर अरबपतियों में भारत का दबदबा खत्म हो चुका है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अदाणी अमीरों की सूची से लगातार खिसकते जा रहे हैं। वहीं, टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय मुकेश अंबानी भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अंबानी और अदाणी दोनों की नेट वर्थ में सोमवार को भी कमी आई। सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में 68.8 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, गौतम अदाणी की नेट वर्थ में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट हुई। गौतम अदाणी फिलहाल अमीरों की सूची में 19 नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई। इससे पहले 20 जनवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के अंत में गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे। वहीं, मुकेश अंबानी इस सूची में नौवें नंबर पर थे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दोनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति घटी। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के दिन गौतम अदाणी तीसरे नंबर पर थे। दिन के कारोबार के दौरान अदाणी चौथे स्थान पर भी खिसके। हालांकि, दिन खत्म होने तक वह फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसक गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिर से टॉप-10 में अपनी जगह बनाई।

अब अदाणी-अंबानी दोनों टॉप-10 में नहीं
रिपोर्ट आने के बाद हर बीतते दिन के साथ गौतम अदाणी की संपत्ति घटने लगी। वहीं, मुकेश अंबानी 85 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के आसपास बने रहे। गौतम अदाणी तीसरे स्थान से खिसते हुए सातवें पर पहुंचे। इसके बाद टॉप 10 से बाहर हो गए। हालांकि, इस दौरान मुकेश अंबानी टॉप-10 में बने रहे। कभी आठवें, कभी नौवें तो कभी 10वें नंबर पर अपनी जगह बनाए रखी। सोमवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद तीसरा कारोबारी सप्ताह शुरू हुआ। अदाणी की रैंकिंग में और गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मुकेश अंबानी भी टॉप-10 से बाहर हो गए।

आधी से कम हुई अदाणी की संपत्ति
24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के दिन दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अदाणी की नेट वर्थ 126 अरब डॉलर थी। जो छह फरवरी को घटकर 60 अरब डॉलर रह गई है। बीते 12 दिनों में उनकी नेट वर्थ में 66 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, अदाणी अमीरों की सूची में तीसरे स्थान से गिरकर 18 स्थान पर आ चुके हैं।

टॉप-10 अमीरों में आठ अमेरिका के
सबसे अमीर लोगों की फोब्र्स की सूची में सोमवार शाम टॉप-10 में आठ अमेरिकी थे। हालांकि, एक नंबर पर फ्रांस के बरनार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं। आठवें नंबर पर मौजूद मैक्सिको को कार्लोस स्लिम हेलू टॉप-10 में शामिल दूसरे गैर-अमेरिकी हैं। इन दोनों के अलावा टेस्ला और स्पेस-एक्स के सीईओ एलन मस्क 184.2 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नेटवर्थ के मामले में तीसरे स्थान पर अमेजॉन के चेयरमैन जेफ बेजोस हैं। बेजोस की नेटवर्थ 126.5 बिलियन डॉलर है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट