ट्रेनों में परोसा गया खराब खाना, वेंडर्स पर लगा 150 लाख का जुर्माना

ट्रेनों में परोसा गया खराब खाना, वेंडर्स पर लगा 150 लाख का जुर्माना

नई दिल्‍ली            
आमतौर पर लोग रेल सफर के दौरान ट्रेन में ही खाने का ऑर्डर करते हैं. लेकिन खाने की क्‍वॉलिटी की अक्सर शिकायतें मिलती हैं. शिकायतों का यह सिलसिला इस साल भी जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल अक्‍टूबर, 2018 तक रेलवे को खराब खाने की 7 हजार से ज्‍यादा शिकायतें मिली हैं. यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहाई की ओर से लोकसभा में दी गई.

उन्‍होंने एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि इस साल अक्‍टूबर तक 7,500  से अधिक लोगों ने खराब खाने की शिकायत की है. इसमें सबसे अधिक 6,261 शिकायतें  इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म (IRCTC) के जरिए मिली हैं.  अधिकतर लोगों ने दूध और पानी को लेकर शिकायतें की हैं.  राजेन गोहाई ने बताया कि ऐसे वेंडर्स पर सख्‍त एक्‍शन भी लिए गए हैं और करीब 155 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है.

चेतावनी भी दी गई

उन्‍होंने बताया कि 2,322 वेंडर्स को चेतावनी दी गई है. जबकि एक वेंडर के कॉन्‍ट्रैक्‍ट को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 555 शिकायतें निराधार हैं. बता दें कि रेलवे की ओर से लोगों को सफर के दौरान सुविधाओं को बेहतर करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.बता दें कि इसी साल भारतीय रेलवे ने एक खास सुविधा मुहैया कराई है. इस सुविधा के तहत ट्रेनों में पक रहे खाने का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. यानी आपको किचन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे ने खराब खाने को लेकर आ रही श‍िकायतों को दूर करने के लिए यह फैसला लिया है.