पाकिस्तान को भारत का संदेश, घर में घुस कर मारेंगे

नई दिल्ली, आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत हमेशा तैयार रहा है। गत दिवस एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सीधा संकेत देते हुए कहा कि अब भारत मे आतंक फैलाने वाला कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा यदि आतंकवादी पाकिस्तान में छिपेगा तो हम उसे घुसकर मारेंगे।
ब्रिटिश अखबार का दावा भारत ने पाक में 20 आतंकियों को मारा
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 20 आतंकियों को मार दिया है। भारत केजीबी और मोसाद जैसी एजेंसियों के नक्शे कदम पर चल रहा है। समाचार पत्र की इस रिपोर्ट पर राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कोई भी आतंकी भारत को डिस्टर्ब करने की कोशिश भी करता है तो उसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो पाकिस्तान में छिपेगा तो हम उसे पाकिस्तान में भी घुसकर मारेंगे।
हमने किसी की एक इंच जमीन भी नहीं ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि हमने कभी भी किसी भी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही किसी की एक इंच जमीन भी नहीं ली है लेकिन उसके बाद भी अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसकी खैर नहीं होगी। पाकिस्तान भी इस बात को जानता है और हमारी ताकत को समझने लगा है।