खुशी से झूमते निवेशकों को लगा 'सदमा', 2 दिन में 30 हजार करोड़ स्वाहा
मुंबई। आईआरसीटीसी (IRCTC) के निवेशकों को बुधवार को भी तगड़ा झटका लगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर कारोबार बंद होने के बाद आईआरसीटीसी का शेयर 17.34 फीसदी टूटकर 4432.95 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर गिरकर 4371.25 रुपए के स्तर पर आ गया था। हालांकि, बाद में यह संभलकर 4432.95 रुपए पर बंद हुआ।
दरअसल, आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट मंगलवार दोपहर से शुरू हो गई थी, जो बुधवार सुबह तक जारी रही। बुधवार को शेयर 4826.70 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 15 फीसदी टूटकर 4558.55 रुपये पर आ गया। पूरे दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 4999 रुपये का उच्च स्तर छुआ।
आईआरसीटीसी का मार्केट कैप गिरकर 70,927.20 करोड़ रुपए पर आ चुका है। एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था। आईआरसीटीसी शेयरों के लिए फिलहाल अपर प्राइस बैंड 5,899.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 4,290.40 रुपये है।
एक दिन पहले मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में आईआरसीटीसी के शेयर में तगड़ा उछाल आया था और यह 6,396.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था, लेकिन बाद में शेयर मार्केट में कारोबार बंद होते होते आईआरसीटीसी लगभग 15 फीसदी यानी करीब 1400 रुपए तक गिरकर 4996.05 रुपये पर आ गया।
वर्ष 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था, तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपए प्रति शेयर था। एक दिन पहले आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 6,396.30 रुपए पर पहुंच गई थी। यानी शेयर 2 साल में लगभग 19 गुना रिटर्न दे चुका है। आईआरसीटीसी का 638 करोड़ रुपए का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को आया था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था। आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने 14 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट पर एंट्री की और शेयर 644 रुपए की कीमत पर लिस्ट हुआ।