कमलनाथ भी आयकर विभाग के रडार पर, बढ़ सकती है मुश्किल

कमलनाथ भी आयकर विभाग के रडार पर, बढ़ सकती है मुश्किल

कमलनाथ के आधिकारिक आवास से एआईसीसी दफ्तर तक 20 करोड़ रुपये के विशिष्ट भुगतान का जिक्र

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 में पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग से दो और नोटिस मिले हैं। इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस बात की जानकारी देते हुए इनकम टैक्स विभाग के एक्शन सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले बीजेपी 'टैक्स टेररिज्म' के जरिए विपक्ष पर हमला कर रही है। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823 करोड़ रुपये के भुगतान का नया नोटिस जारी किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कोर्ट में विस्तृत और पुष्ट सबूत पेश किए हैं, जिसमें में कहा गया है कि कांग्रेस को 2013 और 2019 के बीच 626 करोड़ कैश प्राप्त हुआ। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग कांग्रेस पार्टी से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान करने को लेकर नोटिस जारी कर सकती है।

कमलनाथ भी रडार पर

सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल 2019 में आयकर विभाग के छापों में कांग्रेस द्वारा मेघा इंजीनियरिंग और एक कंपनी से नकदी प्राप्त होने के बारे में जानकारी दी गई है। यह कंपनी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के सहयोगी के करीबियों की बताई जा रही है। इन कंपनियों के जरिए कांग्रेस को साल 2013-14 से 2018-19 तक 626 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

मेघा इंजीनियरिंग ने नकद राशि ठेकों के लिए दी थी

सूत्रों ने बताया कि मेघा इंजीनियरिंग ने नकद राशि ठेकों के लिए दी थी। कमलनाथ के सहयोगियों से प्राप्त यह राशि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़ी थी, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, मंत्रियों, व्यापारियों आदि समेत कई लोगों से रिश्वत के रूप में वसूली की बात सामने आई थी। इस नकदी की पुष्टि कई तरीकों से की गई है, जैसे तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज़, व्हाट्सएप मैसेज और दर्ज किए गए बयान। सबूत में कांग्रेस नेता कमलनाथ के आधिकारिक आवास से एआईसीसी दफ्तर तक 20 करोड़ रुपये के विशिष्ट भुगतान का जिक्र किया गया है।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नोटिस 

इनकम टैक्स विभाग ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा है। डीके शिवकुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष के आवाज को दबाना चाहती है और इसीलिए उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने आगे बतया कि आयकर विभाग ने उस मामले में उन्हें नोटिस भेजा है जो खत्म हो चुका है। भाजपा डरी हुई है। वह कांग्रेस और इंडिया को निशाना बना रही है। भाजपा चुनाव में अपनी हार को लेकर डरी हुई है

कांग्रेस ने नियमों के आधार पर तय डेट तक टैक्स नहीं भरा: बीजेपी 

इस मुद्दे पर बीजेपी का कहना है कि इनकम टैक्स एक्ट के प्रावधान 13ए के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट मिलती है। यह वित्त वर्ष 2017-18 का मामला है, जिसके लिए असेसमेंट के आधार पर टैक्स भरने की विस्तारित तारीख 31 दिसंबर 2018 थी। कांग्रेस ने नियमों के आधार पर तय डेट तक टैक्स नहीं भरा और नियमों के खिलाफ जाकर कैश में 14 लाख रुपए का बेनामी डोनेशन भी लिया। समय पर टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपए रिटर्न डिमांड बना, लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपए ही डिपोजिट किए। अगर उस समय कांग्रेस रिर्टन भर देती तो यह नौबत नहीं आती।

संस्थानों को धमकाने की भी कोशिश कर रही कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फ़र इस्लाम ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस टैक्स फ्रॉड के मामले में बार-बार आयकर विभाग और मोदी सरकार पर बेवजह आरोप लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग और हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद अब वह लोगों को गुमराह करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रही है और संस्थानों को धमकाने की भी कोशिश कर रही है।

कांग्रेस देश के संस्थानों को अपनी जागीर समझती 

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सैयद ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि जिस दिन से कांग्रेस को आयकर विभाग से कर भुगतान के लिए नोटिस आया है, उसी दिन से उसके खेमे में बौखलाहट है। अपने-आपको हमेशा कानून और नियमों से ऊपर समझने वाली कांग्रेस देश के संस्थानों को अपनी जागीर समझती है, लेकिन अब उसे यह समझ आ गया है कि अब कानून का दौर है और कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। कांग्रेस देश की सर्वोच्च संस्थाओं का अपमान करती है और यह साफ दिखता है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि वह यह बताए कि वह किसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है - इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ या हाईकोर्ट के खिलाफ?

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट