खेलो इंडिया यूथ गेम्स: दूसरे दिन हुए 28 मैच, 4 टीमें सेमीफाईनल में...
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: दूसरे दिन हुए 28 मैच, 4 टीमें सेमीफाईनल में
आज दोपहर 12 बजे से होंगे फाईनल मैच
मण्डला (3 फरवरी 2023) - खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मंडला जिले में 2 फरवरी से खेल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। 2 से 4 फरवरी तक गतका तथा 8 से 10 फरवरी तक थांगता प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है। इंडोर स्टेडियम में 3 फरवरी को दूसरे दिन गतका स्पर्धा के कुल 28 मैच खेले गए। 3 फरवरी को एकल मुकाबलों के साथ-साथ महिला एवं पुरूष वर्ग के मुख्यतः क्वालिफायर मुकाबले भी खेले गए। गतका स्पर्धा के दूसरे दिन के शाम तक 4 टीमें सेमीफाईनल में पहुंची हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वर्ग की फरी-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा मध्यप्रदेश, पुरूष वर्ग की फरी-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा मध्यप्रदेश, महिला वर्ग के सिंगल-सोती टीम पंजाब, झारखंड, पंजाब तथा मणीपुर एवं पुरूष वर्ग के सिंगल-सोती टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब तथा चंडीगढ़ सेमीफाईनल में पहुंची है। 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सेमीफाईनल मुकाबले खेले जाएंगे। 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फाईनल मैच प्रारंभ होंगे। लंच ब्रेक के बाद मेडल सेरेमनी आयोजित होगी।
म.प्र. की टीम सेमीफाईनल में -
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत दूसरे दिन मध्यप्रदेश के मुकाबले हुए। गतका फेडरेशन के जनरल सेकेटरी बलजिंदर सिंह त्रूर ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम ने मजबूत प्रतिद्वंदी हरियाणा को हराकर बड़ा उलटफेर किया। म.प्र. की पुरूष वर्ग की फरी-सोती टीम का गुजरात की टीम के साथ मुकाबला हुआ जिसमें म.प्र. ने 252 स्कोर बनाया तथा गुजरात ने 95 का स्कोर बनाया। पुरूष वर्ग की टीम सेमी फाईनल में पहुंची। इसी प्रकार महिला वर्ग की टीम का क्वार्टर फाईनल हरियाणा के साथ हुआ जिसमें म.प्र. की टीम ने 135 का स्कोर बनाया तथा हरियाणा की टीम ने 47 का स्कोर बना सकी। महिला वर्ग की टीम भी सेमी फाईनल में पहुंची है। 4 फरवरी को म.प्र. के मुकाबले पंजाब एवं चंडीगढ़ की टीम से होंगे।