कोहली छह साल बाद टेस्ट में टॉप-10 से आउट
इंग्लैंड के खिलाफ 27.66 की औसत से रन बनाए
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें इस बार चार पायदान का घाटा हुआ है। विराट ने आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को टेस्ट मैच में लगाया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है। इसके बाद उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 27.25 की औसत से सिर्फ 872 रन बनाए हैं। वे इस दौरान दुनियाभर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-30 में भी नहीं हैं। वे इस लिस्ट में 34वें नंबर पर हैं। सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो भी विराट का नंबर चौथा है।
सीरीज में नहीं चला विराट का बल्ला
विराट कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 249 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 27.66 का था। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 5 अंकों की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
रन नहीं बना पा रहे विराट
विराट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि बतौर बल्लेबाज उनका बेस्ट तभी सामने आया, जब वे टीम के कप्तान थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बना दिए। दूसरी ओर बगैर कप्तानी सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने अब तक 34 टेस्ट खेले हैं और 60 पारियों में 39.46 की औसत से महज 2210 रन बना पाए हैं। शतक भी सिर्फ सात।
जॉनी बेयरस्टो टॉप-10 में लौटे
बर्मिंघम टेस्ट में भारत के 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। जो रूट 923 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं। वहीं, जॉनी बेयरस्टो (742) अंक के साथ तीन साल बाद टॉप-10 में लौटे आए हैं। उन्होंने 11 अंकों की छलांग लगाई है। भारत की ओर से सैकड़ा जमाने वाले ऋषभ पंत को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है। वे 5वें नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 में भारत और इंग्लैंड के दो-दो बल्लेबाज हैं। पांचवां टेस्ट न खेलने वाले रोहित शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे अब नौवें नंबर पर हैं।