दिल्ली पहुंचे लालू यादव, कहा- हमारा लक्ष्य भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना
सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू और नीतीश कुमार
नई दिल्ली। बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन के अहम घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना में थे। लालू यादव पटना से शनिवार को दिल्ली पहुंचे। लालू यादव ने दिल्ली पहुंचकर कहा है कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए हर कोशिश करेंगे। रविवार को वे नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है। इसके लिए रविवार को तीनों नेताओं की मुलाकात के दौरान रणनीति बनाई जाएगी।
विपक्षी एकता की कवायद
गौरतलब है की केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी एकता की लगातार कवायद चल रही है। इसी कड़ी में रविवार को शाम 6 बजे सोनिया गांधी से लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात होने वाली है। यह मुलाकात देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
2024 में भाजपा का होगा सफाया: लालू
लालू यादव ने कहा है कि हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। उन्होंने फिर से दोहराया कि 2024 के आम चुनाव में हम पीएम मोदी की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे। इससे पहले लालू यादव पटना एयरपोर्ट पर भी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और बिहार दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को रिटायर बता दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह अब रिटायर हो चुके हैं। लालू यादव ने ये भी दावा किया कि भाजपा का सफाया हो जाएगा। गौरतलब है कि लालू यादव पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। लालू यादव विदेश जाकर अपना इलाज कराएंगे। लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाने की इजाजत कोर्ट ने दे दी है।
जेल जाने के बाद भी हार नहीं माने लालू
गौरतलब है की पूर्व में भी लालू यादव ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया था। उसके बाद उन्हें चारा घोटाले में जेल भिजवा दिया गया। तब से लालू लगातार जेल में रहे। फिलहाल वे जमानत पर हैं। जेल से बाहर आने के बाद से ही वे मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने अभी हार नहीं मानी है और एक बार फिर से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।