रिंकू राय इलेवन और फाइन स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा लकी कप का फाइनल
रिंकू राय इलेवन और फाइन स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा लकी कप का फाइनल
सुचि उपाध्याय की स्पिन में फसकर फाइनल की दौंड से बाहर हुआ एम.सी.सी. महाराजपुर
मण्डला - फाइन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लकी कप जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को एम.सी.सी. महाराजपुर एवं रिंकू राय इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट विनीत चौरसिया रहे। इस सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर एम.सी.सी. महाराजपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम.सी.सी. महाराजपुर ने 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 138 रन बनाये। एम.सी.सी. महाराजपुर की ओर से बल्लेबाजी में पलाश दुबे ने 31 रन एवं अंकित ज्योतिषी ने 25 रन एवं क्षितिज शुक्ला ने नाबाद 22 रनो की पारी खेली। रिंकू राय इलेवन की ओर से सुचि उपाध्याय सबसे कामयाब गेंदबाज रही। सुचि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महाराजपुर के 5 खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सुचि के अलावा प्रभात मोंगरे ने 2 विकेट और प्रांजल एवं शिवांशु ने 1-1 सफलता अर्जित की।
139 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिंकू राय इलेवन की शुरुआत बहुत अच्छी रही। बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आसानी से विजयी लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। रिंकू राय इलेवन की ओर शनि नंदा ने नाबाद 46 रन, ऋषि मिश्रा ने 32 रन एवं प्रांजल सिरसाम ने नाबाद 27 रनो की पारी खेली। एम.सी.सी. महाराजपुर की ओर से गेंदबाजी में चंद्रेश बर्मन ने 3 विकेट एवं गोलू ने 1 विकेट हासिल किया। इस प्रकार इस सेमीफाइनल मैच को रिंकू राय इलेवन ने 6 विकेटों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले का मैंन ऑफ़ द मैच रिंकू राय इलेवन की सुचि उपाध्याय को दिया गया। सुचि उपाध्याय को विनीत चौरसिया के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरुष्कार प्रदान किया गया। इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के निर्णायक हरीश कप्तान और आकाश बर्मन एवं स्कोरर सत्यम बर्मन रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से रिंकू राय इलेवन और फाइन स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जायेगा। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाडियों के उत्साहवर्धन करने की अपील की है।