मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए निकाला आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया
भोपाल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खनन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण 20 अक्तूबर 2023 से शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 तक है।
21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे
एमपीपीएससी खनन निरीक्षक भर्ती के लिए भूविज्ञान के साथ बीएससी डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इसके लिए 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही आयुसीमा में छूट आयोग के नियमों के मुताबिक दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
एमपीपीएससी खनन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। जबकि एमपी रिजर्व श्रेणी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि पोर्टल शुल्क 40 रुपये (अतिरिक्त) सुधार शुल्क 50 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
एमपीपीएससी की आदिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। एमपीपीएससी माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।