माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही महतारी वंदन योजना: मंत्री केदार कश्यप

माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही महतारी वंदन योजना: मंत्री केदार कश्यप

महतारी वंदन योजना के तहत सुकमा के 52 हजार हितग्राहियों को 48 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित

रायपुर, महतारी वंदन योजना प्रदेश की माताओं एवं बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना की राशि का उपयोग महिलाएं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वरोजगार तथा घरेलू खर्चें के लिए कर रही हैं। उक्त बातें वनमंत्री केदार कश्यप आज सुकमा जिले के शबरी ऑडिटोरियम में आयोजित महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में कही।

वनमंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग 70 लाख माताओं एवं बहनों को प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीब और वंचित वर्गों के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली महतारी वंदन योजना के तहत सुकमा जिले की 52,200 महिलाओं को 10 किश्तों में 48 करोड़ 34 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की गई है।

वन मंत्री कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान 46 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को बीज वितरण, वनाधिकार प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मंत्री कश्यप ने सभी हितग्राहियों से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार धु्रव, डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, संजय शुक्ला, नूपुर वैदिक, पी. विजय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार