प्रदेश सरकार गोंड़वाना साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने का प्रयास करेगी - शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश सरकार गोंड़वाना साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने का प्रयास करेगी - शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने जनजाति गौरव सप्ताह के समापन समारोह को किया संबोधित
मण्डला (22 नवम्बर 2021) - गोंडवाना साम्राज्य का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। गोंडवाना वंश के प्रतापी शासक रानीदुर्गावती, रानी कमलापति, संग्रामशाह, हृदयशाह, राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह, जैसे शासकों ने 52 गढ़ो की कीर्ति को पूरे विश्व में फैलाया हैं। स्वतंत्रता आंदोलनों में भी अनेकों जनजातीय महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। मैं 52 गढों की राजधानी में आकर और आप सबको प्रणाम कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उक्त बात मंडला रामनगर में आयोजित जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में आए जनजाति समुदाय को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के सम्मान में प्रारंभ किया गया जनजातीय गौरव दिवस एक कायर्क्रम नही बल्कि जनजातीय समुदाय की जिंदगी बदलने का अभियान है। हमारी सरकार का उद्देश्य जनजातियों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाकर उन्हें आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं हमेशा जनजाति समाज के साथ खड़ा हूँ। प्रदेश सरकार जनजातियों की चंहुमुखी उन्नति के लिए अनेकों योजनाओं के क्रियान्वयन करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रही है। हमारी सरकार गोंड़वाना साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने का कार्य करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए पेसा कानून को क्रमबद्ध रूप से लागू कर पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा। वन उत्पादों पर वनों में निवास करने तथा वनों का संग्रह का जनजातीय भाई-बहनों का अधिकार होगा। वन उत्पाद बिचौलिए के माध्यम से एवं कम दाम में बाजारों में नहीं बिकेंगे। इसी प्रकार समर्थन मूल्य में सरकार वन उत्पादों को क्रय करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की चर्चा करते हुए बताया कि जनजातीय युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। इस योजना के तहत् उद्योग स्थापित करने के लिए 25 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान किया जाएगा तथा ऋण की गारंटी भी सरकार लेगी। इसी प्रकार यूपीएससी-एमपीपीएससी एवं पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क कोचिंग तथा बाहर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए संभागीय स्तर पर सुविधा केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने लगभग् एक लाख बैकलॉग के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जानकारी भी मंच से दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजाति परंपरानुसार ध्वज स्थल में किया पूजन-अर्चन -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जनजाति गौरव सप्ताह के समापन समारोह के पूर्व रामनगर महल परिसर में स्थित ध्वज स्थल पहुंचकर जनजाति परंपरानुसार पूजन अर्चन किया। उन्होंने रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह एवं रघुनाथशाह के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत श्री चौहान ने उसी प्रांगण में बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान मंडला तथा डिंडौरी के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनजातीय नृतक दलों ने अपने परंपरागत् नृत्य के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया एवं उनकी संगीतमय अगुवाई की। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्रीमती संपतिया उईके सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण व बड़ी तादात में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मांदर की थाप पर थिरके सीएम -
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनजाति गौरव समारोह के समापन कार्यक्रम में मांदर की थाप पर थिरके। श्री चौहान ने आदिवासी नृत्य कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर संगीत का आनंद लिया। उन्होंने ध्वज स्थल परिसर से कार्यक्रम स्थल तक आदिवासी नृत्य कलाकारों की अगुवाई में जनजातीय संगीत कला एवं गीतों का प्रदर्शन भी देखा। श्री चौहान ने कार्यक्रम के पश्चात आदिवासी नृत्य कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की एवं उनके साथ फोटो भी खींचवाया।
कन्यापूजन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, अतिथियों का पारंपरिक स्वागत -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन कार्यक्रम के प्रांरभ के पूर्व परंपरानुसार 5 कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित जनप्रतिनिधियों का आदिवासी परंपरा के अनुसार मुकुट, माला तथा साफा के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने स्वागत उद्धबोधन में 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के मनाये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का चौहान की पहल की सराहना की। जनजाति कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह ने कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया तथा बड़ी संख्या में पहुंचे जनजाति समुदाय के लोगों का आभार जताया।
राजा शंकरशाह - रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 22 नवम्बर 2021 को मंडला प्रवास के दौरान किलावार्ड में गोंडवाना राजवंश के शहीद श्री शंकरशाह एवं शहीद श्री रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। प्रतिमा स्थापना का कार्य 35 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन कुंवर विजयशाह, जनजाति कार्य विकास मंत्री सुश्री मीना सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके, मंडला विधायक देवसिंह सैयाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री चौहान ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनगर कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। जिला प्रशासन द्वारा आजीविका समूह, कृषि, रेशम, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। इसी प्रकार जिले से एक जिला-एक उत्पाद के तहत् चयनित कोदो-कुटकी के उत्पादों तथा गोंडी पैंटिंग की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में जनजातीय टेराकोटा, आदिवासी शिल्पकला, जनजातीय गहने तथा आदिवासी हट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 600 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 नवम्बर को रामनगर में आयोजित जनजाति गौरव सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री चौहान ने कार्यक्रम से पूर्व 649 करोड़ 68 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 5 करोड़ 71 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 262 करोड़ 62 लाख की राशि का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 4 करोड़ 37 लाख जनजाति संग्राहालय तथा एक करोड़ चौगान देवी मंदिर के पास जनजाति सामुदायिक भवन के लिए के कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 9 लाख की लागत् के सिविल अस्पताल नैनपुर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के अंतर्गत 3 करोड़ 1 लाख 25 हजार के रू-अर्बन मिशन के कार्य तथा एक करोड़ 3 लाख 25 हजार के कालापहाड़ी रामनगर में सीसी, खंडजा रोड, रिटेनिवाल व सीढ़ी निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इसी प्रकार मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के अंतर्गत 2 छात्रावास घुटास एवं नारायणगंज तथा एक स्वास्थ्य आवास गृह बिछिया के लिए 5 करोड़ 22 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया गया। परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अंतर्गत 6 कार्यों के लिए 4 करोड़ 81 लाख तथा 7 कार्यों के लिए 22 करोड़ 9 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री ने म.प्र. रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के एक कार्य के लिए 89 करोड़ 43 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया। इस प्रकार श्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 करोड़ 58 लाख से निर्मित 32 कार्यों का लोकार्पण एवं 649 करोड़ 68 लाख की लागत् से बनने वाले 702 कार्यों का भूमिपूजन किया।
’राशन आपके ग्राम’ योजना से अब घर-घर मिलेगा राशन -
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि जनजातीय वर्ग की राशन से जुड़ी समस्या का समाधान भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने ’मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंडों में घर-घर वाहनों के माध्यम से राशन पहुंचाया जाएगा। राशन वितरण के लिए वाहन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। वाहन क्रय के लिए बैंक ऋण की गारंटी भी सरकार द्वारा ली जाएगी।
जनजातीय वर्ग बेच सकेगा ’हेरिटेज शराब’-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि नई आबकारी नीति के तहत् जनजाति परिवारों को परंपरागत् शराब निर्माण की वैधानिकता दी जाएगी। जनजाति परिवारों द्वारा बनाए गए उत्पाद को हेरीटेज शराब के रूप में बेचा भी जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक वन प्रबंधन लागू कर जनजातियों को वन संसाधनों से होने वाली आय से लाभान्वित किया जायेगा। जनजातियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ज्यादा ब्याज दर पर लिए कर्जे माफ किये जायेंगे तथा सामान्य प्रकृति के न्यायालीयन प्रकरणों को भी वापस लिया जायेगा।
राजा हृदयशाह के नाम पर होगा मंडला मेडीकल कॉलेज का नाम -
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 4 दिसम्बर को जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने इंदौर के भंवरकुआं चौक तथा निर्माणाधीन बस स्टेंड का नाम, मानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित, पातालपानी रेल्वे स्टेशन का नाम भी टंट्या मामा के नाम पर घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में राजा हृदयशाह के नाम पर मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये जाने की घोषणा करने के साथ ही मंडला के कम्प्यूटर कौशल केंद्र एवं पुस्तकालय को राजा शंकरशाह एवं रघुनाथशाह के नाम पर, पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम रानी फुलकुँवर के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने जिलें की शिक्षा में उन्नयन के लिए 9 सीएम राइज स्कूल खोलें जाने की भी घोषणा की।
हितलाभों का हुआ वितरण -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से आदिवासी के हितों में अनेक हितलाभों का वितरण किया। उन्होंने सामुदायिक हकपत्र का हितग्राहियों को वितरण किया। श्री चौहान ने बैगा जनजाति के घर-घर सर्वे के लिए बीएआईजीए (बेसिक एम्यूनिटीस इनक्लूजन बाय गवर्मेंट एजेंसी) का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसी प्रकार ’मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ के तहत् वाहन चालकों को मंच से प्रतीकात्मक रूप से चाबी वितरित की। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने मंडला जिले की प्रमुख जनजाति बैगा की जीवन संस्कृति पर आधारित ’’मैं बैगा हूं’’ किताब का विमोचन भी किया।
ये रहे उपस्थित -
कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री विजयशाह, राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक मंडला श्री देवसिंह सैयाम, विधायक बिछिया श्री नारायण पट्टा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी, डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे तथा पंडित सिंह धुर्वे, आदिवासी वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, भीष्म द्विवेदी, जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, सांस्कृतिक कलाकार तथा बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय उपस्थित थे।