अब राजसिको में भी ओल्ड पेन्शन स्कीम लागू 

अब राजसिको में भी ओल्ड पेन्शन स्कीम लागू 

जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुक्रम में अब राजसिको के कर्मचारी एवं अधिकारी भी ओल्ड पेन्शन स्कीम (ओपीएस) से लाभान्वित हो सकेंगे। इस संबंध में यहॉं मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित राजसिको बोर्ड की 369 वीं बैठक में अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य के कारीगरों की पहुंच आमजन तक अधिक विस्तृत करने के लिए राजस्थान हैण्डलूम कॉरपोरेशन का विलय राजस्थान लघु उद्योग निगम में करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भिजवाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में 5 नए आईसीडी, उदयपुर में कार्गो प्लेन तथा जयपुर में विश्वकर्मा टॉवर की घोषणा की गई है जिससे राज्य में निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।

राजसिको के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजसिको राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है तथा निगम एम.एस.एम.ई सेक्टर के बढ़ोतरी के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निगम सामाजिक सरोकार के प्रति सजग है तथा इस संबंध में सी.एस.आर कमेटी का गठन किया गया है जोे सामाजिक कार्याें के प्रस्ताव का मूल्यांकन कर अनुमोदन के लिए बोर्ड में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बैठक में राजसिको में संविदाकर्मियों की आवश्यकतानुसार नियुक्तियां बढ़ाने, बजट घोषणाओं की क्रियान्वित, निगम की गतिविधियां बढ़ाने के लिए वर्किंग गु्रप का गठन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

बैठक में बोर्ड के सदस्य एवं रीको के प्रबंध निदेशक श्री सुधीर शर्मा, राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा, आरएफसी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश मीणा, वित्त विभाग  (व्यय- 2) के संयुक्त सचिव श्री अरूण कुमार हसिजा, निगम के कंपनी सचिव, मुख्य लेखाधिकारी, विशेषाधिकारी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

भर्ती नोटिफिकेशन देखने लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट