पीएम मोदी ने शिवराज लिखी चिट्ठी, की जमकर तारीफ, विदिशा की जनता को दिया संदेश
भोपाल, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर का चनाव होना है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने पत्र में शिवराज के काम का जिक्र करते हुए उनके राजनीतिक अनुभव के बारे में भी लिखा। पत्र में पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधे। पत्र पर पीएम मोदी का शिवराज ने भी आभार जताया है।
पत्र में लिखा, मेरे साथी कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान जी
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि मेरे साथी कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। आपका छात्र राजनीति, संगठनात्मक क्षमता और चार बार मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा है। मध्य प्रदेश आपके कार्यकाल में बीमारू राज्य से निकल कर अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ। आपने राज्य में सकारात्मक विकास किया, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की। जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर अपने 'मामा जी' कहकर सम्मान देती है। कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है।
आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे
पीएम ने लिखा है कि विज्ञान के साथ उत्पादन को आधुनिक बनाने संस्थानों की स्थापना, उपज के मार्केटिंग के लिए नए आयामों को स्थापित करना, विकास-संबंधी कार्यों में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करना, कृषि की बात आती हैं, तो आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं। उनका इरादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग समुदायों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा।
विजयी होने की शुभकामनाएं
विदिशा से आपका लगातार पांच बार चुने जाना, जनता की सेवा करने की आपकी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती देंगे। चुनाव में विजयी होने की आपको शुभकामनाएं।
शिवराज ने जताया आभार
पीएम की चिट्ठी पर मप्र के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने पत्र को लेकर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की गारंटी पर विदिशा-रायसेन क्षेत्र की जनता के साथ पूरा देश ही भरोसा कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के 400 पार पूरा होगा इसके लिए जनता का साथ जरूर मिलेगा।