पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने हार को जीत में बदला, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने हार को जीत में बदला, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विनेश मंगलवार को खेले गए मुकाबले में जापान की रेसलर से आखिरी मिनट में 0-2 से पिछड़ रही थीं। विनेश ने मैच खत्म होने से 30 सेकंड से तगड़ा दांव लगाकर हार को जीत में बदल लिया। विनेश फोगाट का आज ही अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी, जिसमें उनके सामने यूक्रेन की ओसाना लिवाच की चुनौती होगी।

विनेश फोगाट का पहला मुकाबला चैंपियन  युवी सुसाकी

विनेश फोगाट का पहला ही मुकाबला गत चैंपियन और नंबर-1 रेसलर युवी सुसाकी से हुआ। बता दें कि युवी सुसाकी के नाम पहले से 4 वर्ल्ड कप खिताब भी हैं। लेकिन विनेश ने भी दिखा दिया कि उनका इरादा सिर्फ मेडल लेकर लौटने का है।

विनेश फोगाट को पहले राउंड में सिर्फ एक अंक मिला, जो युवी सुसाकी के नाम रहा। यह अंक भी उन्होंने नहीं जीता, बल्कि विनेश की हार हुई। विनेश को पैसिव कुश्ती के लिए रेफरी ने वॉर्न किया। इसके बाद विनेश को 30 सेकंड में अटैक करना जरूरी था। विनेश ऐसा नहीं कर पाईं और युवी सुसाकी को एक पॉइंट मिल गया।

मुकाबला 3-2 से जीता

युवी सुसाकी को दूसरे राउंड में भी इसी तरीके से एक अंक मिला और वे 2-0 से आगे हो गईं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था भारतीय खेलप्रेमियों की धड़कनें बढ़ रही थीं। वे जोर-जोर से विनेश को चीयर कर रहे थे। अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश ने भी अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और आखिरी कुछ सेकंड में युवी सुसाकी को टेकडाउन कर जीत हासिल की। विनेश फोगाट ने यह मुकाबला 3-2 से जीता।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट