पुलिस ने जुऑरियों पर कसा शिकंजा

पुलिस ने जुऑरियों पर कसा शिकंजा


पुलिस ने जुऑरियों पर कसा शिकंजा

06 जुआरियों से 5,600 रूपये तथा 04 मोटर साइकल व एक सवारी आटो जप्त

    
 
मण्डला - पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारींयों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाते हुये अवैध गतिविधियों में सलिंप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी आदेश के परिपालन में थाना बीजाडांडी पुलिस ने 06 जुआरियों से 5,600 रूपये तथा  04 मोटर साइकल व एक सवारी आटो जप्त किया है।       

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 25/10/2021 को पुलिस सूचना प्राप्त हुयी कि घुघरी चौराहे पर कृपाल की दुकान के सामने प्रकाश के उजाले में कुछ जुआरी तास के पत्तो पर हार - जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 6 व्यक्ति तांस पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल खेलते पाए गये, जिन्हे पुलिस ने धृ दबोचा। पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे बदमाशों के कब्जे से कुल नगदी रकम 5,600 /- रुपये , 52 तास के पत्ते तथा घटना स्थळ से एक सवारी आटो क्रं. एमपी51आर2089 , एक्सएल सुपर लूना एमपी20एसएफ2184 , हीरो एचएफ डीलक्स क्रं. एमपी51एमई1024 , होण्डा साईन क्रं. एमपी20एनके4696 एंवहीरो स्पेलेण्डर क्रं. एमपी51एडी4562 को जप्त किया गया है। थाना बीजाडांडी में उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 257/2021 धारा 13 जुंआ एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पकड़े गये आरोपियों में लमना सिंह बरकडे पिता राधेलाल  उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देहना पोस्ट पोड़ी थाना बीजाडांडी, रामनारायण पिता संतुदास उम्र 40 वर्ष निवासी नगरार पोस्ट पोड़ी थाना बीजाडांडी, श्याम सिंह मरकाम पिता महासिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम देहना पोस्ट पौड़ी थाना बीजाडांडी, श्यामलाल पट्टा पिता लालशाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देहना पोस्ट पोड़ी थाना बीजाड़ाडी, चमर सिंह पिता गहरूसिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया पोस्ट मनेरी थाना बीजाड़ाडी, कलम सिंह पिता चम्मासिंह बरकड़ें उम्र 40 वर्ष निवासी घुघरी पोस् पौड़ी थाना बीजाडाडीं साहिल है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना बीजाडांडी के थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन , उनि पंकज विश्वकर्मा , सउनि मेहंत धुर्वे, प्रआर. 100 प्रकाश यादव, आर. 208 विजय , आर. 628 नीरज, आर. 627 रोहित कुशवाहा, दीपक परते शामिल हैं।