कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं विचारधारा हमारी पूंजी - सी पी मित्तल
कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं विचारधारा हमारी पूंजी - सी पी मित्तल
जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मण्डला - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन व मप्र कांग्रेस कमेटी की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी मण्डला की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिले में लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस की एक जम्बो टीम गठित हुई है जो जिले के हर गांव कस्बे में कांग्रेस संगठन की मजबूती के कार्य करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी की इस नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम कार्यसमिति बैठक एवं नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान समारोह गुरुवार को जिला मुख्यालय के सत्कार सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी सी पी मित्तल मुख्य अतिथि एवं जबलपुर विधायक व जिला प्रभारी विनय सक्सेना, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले व डिंडोरी जिला प्रभारी कदीर सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान -
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कांग्रेस का पटका व कार्यकारिणी नियुक्ति पत्र के साथ लेखन सामग्री देकर सभी का अभिनंदन किया गया।
कांग्रेस पार्टी संविधान के प्रति निष्ठा की दिलाई शपथ -
इस कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को श्री मित्तल द्वारा कांग्रेस पार्टी के संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई गई एवं प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने बूथ को जिताने का संकल्प लिया गया।
प्रदेश सचिव नियुक्ति पर दिया नियुक्ति पत्र -
कार्यक्रम के दौरान एआईसीसी सचिव श्री मित्तल द्वारा मप्र कांग्रेस कमेटी(ओबीसी) के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर छबिलाल कछवाहा को बधाई दी और उनका नियुक्ति पत्र उन्हें सौंपकर संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए।
कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं -
इस कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि हम देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। हमारी जबाबदारी अपनी पार्टी को मजबूत करने के साथ आम जनता के हक़ के लिए काम करने की भी है। हमारा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और विचारधारा हमारी पूंजी। हमारी पार्टी ने बड़े बड़े संघर्ष किये हैं जिसमें हमारा कार्यकर्ता सबसे आगे रहा है यही हमारी असली ताकत है। आज संगठन में मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर काम करने का समय है। आने वाले चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं बल्कि एक एक कार्यकर्ता का चुनाव होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के संविधान का पालन करना और उसकी रक्षा करना हम सभी की सम्मिलित जिम्मेदारी है। इस दौरान विधायक विनय सक्सेना, विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, डिंडोरी प्रभारी कदीर सोनी, संजय परिहार, कमल सिंह मरावी, संतोष मिश्रा आदि ने भी कार्यसमिति बैठक में अपने उद्बोधन दिए और संगठन संबंधी मार्गदर्शन दिया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करने के साथ ही तीनो विधानसभा के नवगठित मंडलम सेक्टर की प्रतियां एवं कोविड आउटरीच कार्यक्रम का डाटा श्री मित्तल को प्रेषित किया। इसके साथ ही अनेक युवाओं की बाल कांग्रेस में सदस्यता करवाई गई। जिला संगठन की त्वरित व गतिविधियों के समय पूर्व निष्पादन की प्रशंसा अतिथियों द्वारा की गई। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, अनुशांगिक संगठनों के अध्यक्ष सहित जिले के सभी पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।