तैयारी पूरी, पंचायत सचिवों को मप्र सरकार जल्द देगी बडी सौगात !

तैयारी पूरी, पंचायत सचिवों को मप्र सरकार जल्द देगी बडी सौगात !

भोपाल, मप्र की भाजपा सरकार पंचायत सचिवों के हित में जल्द ही बडा पफसला लेने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनसार पंचायत सचिवों की भर्ती और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामले पर जल्द ही सरकार बडी घोषण कर सकती है। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद पंचायत सचिव के सेवा में रहते निधन होने पर उसके स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे। संबंधित जिले में यदि कोई पद खाली नहीं है तो भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।

दूसरे जिले में भी अनुकंपा नौकरी दी जा सकेगी

मिली जानकारी के अनुसार यदि संबंधित जिले में पद उपलब्ध न होने पर दूसरे जिले में भी अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी। इसको अमल में लाने के लिए पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें नियम 2011 में संशोधन पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता शिथिल होने के बाद अंतिम अधिसूचना जारी करके नए नियम को लागू कर दिया जाएगा। 

कैसे मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

बता दें कि इस संशोधन के बाद यदि संबंधित जिले में कोई पद नहीं है, तो भी दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी। विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध पदों का पूरा विवरण रहेगा। संबंधित व्यक्ति को पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आवेदन करना होगा। नियुक्ति के लिए दोनों जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर सहमति जरूरी होगी। इसके बाद प्रस्ताव पंचायतराज संचालनालय को भेजा जाएगा और अनुमति के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्ति आदेश जारी कर सकेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट