भोपाल में मार्च के अंतिम सप्ताह से रेल यात्रियों मिलेगा कंबल

भोपाल में मार्च के अंतिम सप्ताह से रेल यात्रियों मिलेगा कंबल

भोपाल। भोपाल मंडल ने अपने यहां ये चलने वाली ट्रेन में मार्च के आखिरी सप्ताह से लिनेन, कंबल की सप्लाई शुरू करने की तैयारी कर ली है। यह निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा एसी डिब्बों में लिनेन, कंबल तथा डिब्बों के अंदर पर्दों पर लगी पाबंदी तत्काल प्रभाव से वापस लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंडल से शुरू होने वाली ट्रेन के एसी डिब्बों में लिनेन एवं कंबल सप्लाई करने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मार्च के अंतिम सप्ताह से यात्रियों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री शुरू
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दे चुकी है। उन्होंने लॉन्ड्री को दुरुस्त करते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन के निर्देश दिए हैं। तकिया, चादर, कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। कोचिंग डिपो वाशिंग साइडिंग में व्यवस्थाओं को ठीक किया जाता है।

कोरोना के कारण से बंद थे
कोविड-19 महामारी एवं कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ट्रेनों से यात्रियों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया गया था। इसके बाद से लिनेन, कंबलों तथा ट्रेनों के भीतर के पर्दों पर पाबंदी लगाई गई थी। अब रेलवे ने लिनेन, कंबल तथा अंदर के पर्दों पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है।