यात्री ट्रेन के बाहर का हिस्सा किराए से देगा रेलवे, योजना तैयार

यात्री ट्रेन के बाहर का हिस्सा किराए से देगा रेलवे, योजना तैयार

भोपाल। ट्रेन के कोच बहुत जल्द ही नये रूप में दिखाई देंगे। इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ फर्म के मालिक इससे जुड़कर अपना प्रचार- प्रसार करेंगे। इस प्रचार - प्रसार से पश्चिम रेलवे अपनी आय बढ़ाएगा। इसके लिए लिए रेलवे ने अपनी योजना बना ली है, सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए पूरी योजना बना ली गई है। नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे ई नीलामी की सुविधा देगा। इसको लेकर रतलाम रेल मंडल ने अपनी ट्रेनों के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।

छह महीने से एक साल के लिए विज्ञापन 
रतलाम रेल मंडल जल्दी ही यात्री ट्रेन के बाहर का हिस्सा किराए से देने जा रहा है। मंडल से लगभग 20 से 25 ट्रेनें चलती हैं, जिसमें प्रमुख रुप से इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेन शामिल है। योजना पर जिस गति से काम हो रहा है, उस हिसाब से इस वर्ष के अंत तक रतलाम रेल मंडल की ट्रेनों में विज्ञापन दिखाई देने लगेगा। इस योजना के तहत रेलवे को आमदनी भी होगी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो यह विज्ञापन छह महीने से एक साल के लिए किया जाएगा।

कई तरह से करता आय
रेलवे अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए काफी समय से प्रयासरत है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भी रेलवे किसी न किसी माध्यम से आमदनी कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर आने के लिए जहां प्लेटफॉर्म टिकट से आय होती है वही दूसरी तरफ विभिन्न स्टॉल से भी आय होती है। अब इससे आगे बढ़कर रेलवे डिब्बों पर ई नीलामी कर आय बढ़ाएगी।

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट