मिल गया एचआईबी का इलाज, महिला हुई वायरस मुक्त
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों को एचआईवी वायरस के इलाज में नई सफलता मिली है और अमेरिका में पहली बार डॉक्टरों ने किसी एचआईवी संक्रमित महिला का इलाज कर उसे इस खतरनाक वायरस से पूरी तरह से मुक्ति दिलाने में सफलता हासिल की है। डॉक्टरों के मुताबिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के जरिए महिला के इलाज की पूरी प्रक्रिया की गई। स्टेम सेल एक ऐसे व्यक्ति द्वारा दान किए गए थे, जिनके पास एचआईवी वायरस के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरक्षा थी।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के डॉ. इवोन ब्रायसन और बाल्टीमोर में जॉन्स हॉपकिन्स विवि के डॉ. डेबरा पर्साॅड के नेतृत्व में चल रहे एक विशेष अध्ययन ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि कितनी उपचार प्रक्रियाएं की गईं। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक एचआईवी संक्रमित महिला के ल्यूकेमिया के इलाज के लिए गर्भनाल रक्त का इस्तेमाल किया। फिलहाल महिला 14 महीने से स्वस्थ है और उसे किसी दवा की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इस मामले से पहले ऐसे दो केस सामने आए हैं जब एचआईवी के मरीज ठीक हुए। एक श्वेत पुरुष का था, जबकि दूसरा दक्षिण अमेरिकी मूल का पुरुष था।