मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, जामडोली के भवन निर्माण के लिए 3.92 करोड़ रुपये स्वीकृत: CM ने दी स्वीकृति
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह, जामडोली में बालक विंग के भवन निर्माण के लिए 3.92 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से 125 आवासीय क्षमता के मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह (बालक विंग) का निर्माण पूर्ण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि लगभग 7.85 करोड़ रुपए की लागत के इस भवन के निर्माण के लिए 3.92 करोड़ की राशि पूर्व में निर्माण एजेंसी राज्य कृषि विपणन बोर्ड को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अब शेष राशि उपलब्ध करवाने के लिए यह स्वीकृति दी गई है।
विशेष योग्यजन विभाग के अंतर्गत वर्तमान में जामडोली में बौद्धिक दिव्यांग/विमंदित महिलाओं एवं बालकों के पुनर्वास हेतु 250 क्षमता का पुनर्वास गृह संचालित है। अब उक्त पुनर्वास गृह का विस्तार करते हुए 125 आवासीय क्षमता के बालक विंग के भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।