बजाग में गरजे शिवराज, बोले- कांग्रेस आई को लाड़ली बहना योजना कर देगी बंद

बजाग में गरजे शिवराज, बोले- कांग्रेस आई को लाड़ली बहना योजना कर देगी बंद

अनूपपुर/डिंडौरी/सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने दोपहर 1 बजकर 45 मिनट में जनपद मुख्यालय बजाग पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद ग्राम कनेरी के लिए रवाना हो गए है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आई को लाड़ली बहना योजना बंदकर देगी। प्रोटोकाल के तहत मुख्यमंत्री को दोपहर 12:15 बजे आना था, लेकिन वे लगभग डेढ़ घंटे बिलंब से आए।

लाड़ली बहना योजना से पैसा नहीं बहनों को सम्मान दिया 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के बारे में ही जानकारी देते रहे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से पैसा नहीं बहनों को सम्मान दिया है। यहां सभा के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के शहपुरा विधानसभा अंतर्गत मेहेदवानी जनपद के ग्राम कनेरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को मतदान देने की अपील की।

बहनों को पैसा मिलने के घर में सम्मान बढ़ा
अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ के लीलाटोला में सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनों को पैसा मिलने के घर में सम्मान बढ़ा है। कहा कि कमल नाथ हमेशा पैसे के लिये रोते रहते थे। हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम ने मंच से प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद। कहा- घर- घर राशन, पानी की व्यवस्था की। जिन लोगों प्रधानमंत्री अवास नहीं मिला वो परेशान ना हों। मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लाया हूं। प्रदेश मे शिक्षा को बेहतर के लिए सीएमराईज स्कूल बनवा रहा हूं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की अनूपपुर जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र में यह पहली चुनावी सभा
अनूपपुर/डिंडौरी/सिवनी में भाजपा के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अनूपपुर, डिंडौरी व सिवनी जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पुष्पराजगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहा है। मुख्यमंत्री की अनूपपुर जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र में यह पहली चुनावी सभा हो रही है।
सीएम बोले-कमल नाथ लैपटाप और साइकिल के पैसे खा गए, उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देंगे
सीएम बोले-कमल नाथ लैपटाप और साइकिल के पैसे खा गए हैं। इंजीनियरिंग आइटीआइ, डॉक्टर जैसे उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देंगे। बहनों को लखपती बनाएंगे 10 हजार महीने में बहनों की आमदनी होगी।जोहिला नदी से लिफ्टिंग के माध्यम से पानी लाने के लिए योजना बनाई जाएगी। तेंदू का पत्ता अब सरकार नहीं तोड़ेगी बल्की ग्राम सभा के माध्यम से तोड़ाएगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट