भोपाल में बनेगा श्रीराम संग्रहालय

भोपाल में बनेगा श्रीराम संग्रहालय

भोपाल। भोपाल में भगवान श्रीराम का संग्रहालय बनाया जाएगा। यह भगवान राम और रामचरित मानस के प्रसंग पर आधारित होगा ताकि व्यक्ति उसे देखकर रामचरित मानस को समझें और आत्मसात भी करें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में तुलसी मानस प्रतिष्ठान की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान भगवान श्रीराम और उनके आदर्शों से जुड़े हुए प्रसंग, परंपराएं, जीवन मूल्य, संस्कृति और संस्कार के प्रचार- प्रसार करने का काम कर रहा है। अयोध्या कांड पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चे राम चरित्र मानस पढ़ें, समझें और भगवान राम के चरित्र के बारे में जानें, आत्मसात करके उस रास्ते पर चलने की कोशिश करें। प्रतिष्ठान ने यह भी तय किया है कि निबंध प्रतियोगिता के जो विजेता होंगे, उन्हें अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के दर्शन कराने के लिए ले जाया जाएगा।

प्रेरक बनेगी पहचान
सीएम ने कहा कि तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा भगवान श्रीराम और उनके आदर्शों से युवा वर्ग को अवगत कराने के प्रयास सराहनीय है। भगवान राम और मानस के प्रसंग पर आधारित संग्रहालय का निर्माण प्रतिष्ठान के परिसर में किया जाएगा, जो निश्चित ही आकर्षक एवं एक प्रेरक स्थल के रूप में पहचान बनाएगा।