पिछोर में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की चुनावी रैली पर पथराव, कई गाड़ियों तोड़फोड़, जमकर मारपीट
शिवपुरी, दीपावली के दिन शिवपुरी जिले के पिछोर में चुनावी बवाल मच गया। पिछोर के करारखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की चुनावी रैली पर पथराव हुआ है। करारखेड़ा गांव शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह का गृह ग्राम है और उनके ही घर के सामने ये चुनावी बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की चुनावी रैली केपी सिंह के घर के सामने से गुजर रही थी इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और बवाल हो गया।
छतों से रैली पर पथराव
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की रैली बिना अनुमति के गांव में निकाली जा रही थी। इस रैली में प्रीतम लोधी उनके बेटे राकेश लोधी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूग थे। दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां रैली में शामिल थीं इसी दौरान जैसे ही रैली केपी सिंह के घर के सामने पहुंची तो उपद्रव शुरु हो गया। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने छतों पर से पथराव शुरु कर दिया। इस पथराव में दर्जनों गाड़ियों के कांच टूटे हैं और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई
चुनावी रैली के दौरान हुए बवाल में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर है। बवाल की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं इस घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने कहा है कि पिछोर में हार से हताश कांग्रेस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है और चुनावी रैली के दौरान पूर्व विधायक केपी सिंह के समर्थकों ने हमला किया है।