महामहिम के स्वागत में सजी महाकाल की नगरी

महामहिम के स्वागत में सजी महाकाल की नगरी

brijesh parmar
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 29 मई को उज्जैन आगमन प्रस्तावित है,वे यहां पर अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति जी के उज्जैन प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम को लेकर उज्जैन को सजाया संवारा गया है।नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों ने भी इसके लिए कार्य किया है।

नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन के अनुसार विशेष रुप से भ्रमण मार्ग पर सफाई व्यवस्था,पेड़ों की छटाई कार्य,रंगाई पुताई, पेंच वर्क एवं अन्य मरम्मत कार्य करवाए गए हैं साथ ही डिवाइडरो पर सुंदर गमले रखें गए हैं । अनुपयोगी सामग्री द्वारा बनाई गई थ्री-आर वेस्ट प्रतिमाओं की रंगाई पुताई का कार्य भी करवाया गया है। इंदौर रोड महामृत्युंजय द्वार पर विशेष रुप से लाइटिंग की जाकर चौराहे का सौंदर्यकरण को बढ़ाया गया।देवास रोड स्थित सर्किट हाउस विश्राम गृह की बाउंड्री वॉल पर चित्रकारी की गई साथ ही नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा निरंतर सफाई कार्य भी किया जा रहा है।

महामहिम के भ्रमण मार्ग पर डिवाइडरो की रंगाई पुताई का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया। हरसिद्धि शेर चौराहे की रोटरी का संधारण किया जाकर रंग रोगन के साथ ही चित्रकारी की गई।महाकाल मंदिर कोटि तीर्थ कुंड में फवारो में लाइटिंग लगाई गई जो बहुत ही सुंदर एवं अनुपम छटा बिखेर रही है।संपूर्ण भ्रमण मार्ग पर पेड़ों पर लोक कला की चित्रकारी की गई है।डिवाइडरो पर गमले रखे जाकर उनका रंग रोगन किया गया है।

लोक कला की की मनोहारी चित्रकारी 
नरसिंह घाट मार्ग पर डिवाइडर स्वच्छता का संदेश साथ ही साथ लोक कला की चित्रकारी नगर निगम द्वारा की गई है। लोक निर्माण विभाग ने उज्जैन के सर्किट हाऊस में कक्ष क्रमांक-1, कॉन्फ्रेंस कक्ष, प्रथम तल के बैठक कक्ष, नये भवन के गंभीर कक्ष, शिप्रा कक्ष, चंबल कक्ष एवं पेंट्री व भोजन कक्ष का पूरी तरह से रिनोवेशन कर उसे सजाया संवारा है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर में भी विशेष सजावट की गई है। राष्ट्रपति जिस रूट से मंदिर में प्रवेश करेंगे वहां सभी जगह पर सफेद पर्दे लगा दिए गए हैं।