ज्ञानदीप स्कूल के शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर में किया शिक्षकों को सम्मानित
ज्ञानदीप स्कूल के शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर में किया शिक्षकों को सम्मानित
मण्डला - शहर के मध्य में स्थित प्रथम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल ज्ञानदीप में जिले के कलेक्टर एवं संस्था के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था सचिव डॉ० संजय तिवारी के द्वारा विद्यालय की स्थापना के संबंध में एवं शत प्रतिशत परिणाम के लिये विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन एवं उनके योगदान के बारे में विस्तार से कलेक्टर को अवगत कराया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष द्वारा शिक्षक पद की गरिमा एवं उसके महत्व का आज के परिदृश्य में उपयोगिता बताई गई। शिक्षक केवल एक पद ही नहीं अपितु उत्तरदायित्व भी है न केवल विद्यालय के लिये बल्कि समाज के लिये भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि अन्य पद केवल थोडी हानि करते है लेकिन शिक्षक की गलती संपूर्ण जीवन को नष्ट कर देती है। शिक्षको को छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा भी सामान्य ज्ञान के लिये प्रेरित करना चाहिए। ताकि वे सभी क्षेत्रों में अपना विकास कर सके। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. संजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री अजय खोत, सदस्यगण डॉ. राजेश चौरसिया, सैयद जावेद अली, प्राचार्य मो० रफीक खान सहित शाला के शिक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर व संस्था अध्यक्ष के कर कमलों से संस्था के शिक्षक श्रीमति तापोसी सिंह, मुकेश त्रिपाठी, रश्मि डीके, सुचिता देशमुख, अर्चना पाण्डे, प्रज्ञा तिवारी, मंजू श्रीवास्तव, ज्योत्सना वर्मा, प्रीति तिवारी, पूजा वर्मन, शिक्षा सोनी, उमा झा, शशि भूषण साहू, अर्पणा श्रीवास्तव, दीपमाला द्विवेदी, नेहा मिश्रा, शीतल चौरसिया, मधु दुबे, दीपिका सोनी, ब्रजमी वैरागी, प्रिया दुबे, अचल वर्मा, शिव कुमार शर्मा एवं शिव कुमार मिश्रा का सम्मान किया गया। संस्था प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथिगणों एवं संस्था के समस्त कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।