खिलाडियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, ओपन जिम का हुआ शुभारंभ

खिलाडियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, ओपन जिम का हुआ शुभारंभ
खिलाडियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, ओपन जिम का हुआ शुभारंभ

खिलाडियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, ओपन जिम का हुआ शुभारंभ

स्टेडियम में ओपन जिम स्थापित होने से खिलाडियों में हर्ष 

मंडला (13 दिसम्बर 2022) - महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउंड में ओपन जिम का शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, कलेक्टर हर्षिका सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद निधि से इस जिम का निर्माण किया गया है। भविष्य में उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने में यह जिम उपयोगी साबित होगा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा संबंधित अधिकारियों को जिम के रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सेवाभारती की छात्राओं द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत की गई। रूबिना सिंह द्वारा योगा प्रदर्शन एवं पूर्णिमा रजक द्वारा बूसू का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी गजेन्द्र कंवर, जिला क्रीडाधिकारी रविन्द्र ठाकुर, शैलेष दुबे, समीर वाजपेयी, रूपेश इसरानी एवं खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।