नवागत कलेक्टर से रोटरी क्लब मण्डला मेकल के सदस्यों ने की मुलाकात...
नवागत कलेक्टर से रोटरी क्लब मण्डला मेकल के सदस्यों ने की मुलाकात
कलेक्टर को भी अपने कामों की जानकारी
मण्डला - पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रोटरी क्लब मण्डला मेकल के सदस्यों के द्वारा आज नवागत कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना से पुष्प गुच्छ भेंट कर मुलाकात की गयी। मुलाकात के दौरान रोटरी का मण्डला मेकल से डॉ संजय तिवारी ने क्लब की गतिविधियों से डॉ. सलोनी सिडाना को अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया कि सन 2009 से रोटरी क्लब मण्डला मेकल पीड़ित मानवता की सेवा में अपने कार्य कर रहा है मंडला जिले में रोटरी ब्लड बैंक की स्थापना, दिव्यांग बच्चों के लिए तनखा मेमोरियल स्कूल की स्थापना स्वर्ग रथ एवं डेड बॉडी फ्रीज़र की देन यह सारे कार्य हमारे रोटरी क्लब मंडला मेंकल के ही हैं, वृक्षारोपण के क्षेत्र में आरडी कॉलेज मार्ग में सड़क के दोनों ओर किया गया वृक्षारोपण भी रोटरी क्लब मण्डला मेंकल की देन है। इस पूरी जानकारी से अवगत होने के बाद मंडला कलेक्टर डॉ सीडाना ने रोटरी क्लब मंडला मेंकल से मंडला जिले की और मंडला शहर की स्वच्छता को लेकर बातचीत की डॉक्टर सिडाना का कहना था कि जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में भी आपके क्लब को काम करना चाहिए और इस ओर विशेष प्रयास कर हमारे जिले में और हमारे शहर में स्वच्छता संबंधी प्रचार प्रसार कर स्वयं भी स्वच्छता संबंधी नवाचार करें हमारे शहर में स्थित घाटों में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की ओर भी आप लोगों का ध्यान होना चाहिए विशेष रूप से रपटा घाट में साफ सफाई पर रोटरी क्लब मण्डला मेंकल यदि अपना सहयोग प्रदान करता है तो बहुत अच्छा होगा साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर एक बड़े कैंप की जरूरत मंडला जिले को है इस ओर भी रोटरी क्लब मण्डला मेंकल को अग्रसर होना चाहिए मंडला कलेक्टर से हुई इस औपचारिक मुलाकात में जिला कलेक्टर मण्डला द्वारा रोटरी क्लब मंडला मेकल के कार्यों को सराहा गया, साथ ही स्वच्छता संबंधी कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए कहा।
ये रहे उपस्थित -
इस दौरान रोटरी क्लब मण्डला मेकल के अध्यक्ष सुरेश चौधरी , सचिव गीता कल्पिवार, डॉ. संजय तिवारी, अजय खोत, श्यामलता झारिया, सुदीप चौरसिया, आशीष सेठ, बब्बल खरया, आर.के सोनी एवम कपिल वर्मा उपस्थित रहे।