बेईमानी करने वालों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा: शिवराज सिंह चौहान  

बेईमानी करने वालों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा: शिवराज सिंह चौहान  

अलीराजपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में हुए शामिल, मंच से बोल

गुंडे-माफिया को दफन करना ही पड़ेगा, ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए

noman khan

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जोबट के समीप ग्राम देगांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में शामिल हुए। उन्होंने मंच से कहा कि कोई ईमानदारी से काम कर रहा है तो उसे पुरस्कार मिलेगा। मगर किसी ने बेईमानी की तो उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। 

जाते-जाते मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां काफी काम हुआ 
सीएम शनिवार दोपहर जोबट के गांधी चौक में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां पहुंचे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ को लेकर मंच से ही सवाल किए। इस दौरा आला अफसर सहित जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे। गत कुछ दिनों से सीएम के तल्ख तेवर को देखते हुए सवाल-जवाब के बीच अफसरों के पसीने छूटते रहे। हालांकि जाते-जाते मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां काफी काम हुआ है, इसके लिए बधाई देता हूं। योजनाओं के लाभ को लेकर जो गैप है, उसको भरने की जरूरत है। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न हो।

भाजपा की सरकार सज्जन के लिए फूल से ज्यादा कोमल 
मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार सज्जन के लिए फूल से ज्यादा कोमल है, मगर गुंडे-माफिया के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर। ऐसे लोगों को तो दफन करना ही पड़ेगा। अभी इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ घटना हुई। मैंने आज ही मीटिंग लेकर कहा है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। सीएम ने कहा, मुफ्त राशन के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना और प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना चल रही है। उन्होंने मंच से ही पूछा कि राशन मिल रहा है कि नहीं। कहा, अगर किसी को राशन नहीं मिल रहा तो गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।

कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) पहुंचकर उन्हें नमन किया। इसके बाद सीएम शिवराज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, मेरा आप सबसे निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास एवं जनकल्याण के कार्यों की जवाबदारी मुझ पर छोड़ जाइये। शिवराज ने कहा कि, चंद्रशेखर आजाद नगर अद्भुत नगर है। अलग-अलग उपासना पद्धति को मानने वाले लोग यहां मिलजुलकर रहते हैं, मैं आपकी इस भावना को प्रणाम करता हूं, चंद्रशेखर आजाद नगर को हम अद्भुत शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह मिसाल बन जाये एकता, प्रेम, सद्भाव, भाईचारे की। विकास में हम कोई कमी नहीं रहने देंगे।

राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे, उनके नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा
सीएम ने कहा कि राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे और उनके नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा। कमलनाथ तो घर तक छोडऩे तक तक कि बात कहते हैं। वह लोगों से कहते हैं कांग्रेस छोडऩा है तो छोड़ दो। कांग्रेस में पानी नहीं बचा। वह जनता को पानी कहां से देंगे। उन्होंने कहा हमने नेपा मिल दोबारा चालू करवाई। केंद्र सरकार का कहना था पहले 58 करोड़ मप्र सरकार माफ करें, तब विचार करेंगे। हमने यह राशि माफ की। अब मिल चालू है 1 और यूनिट लगे ऐसा प्रयास करेंगे। नेपा मिल में स्थानीय लोगों को रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.