भोपाल। जल संरक्षण के लिये भोपाल ताल में चलाए जा रहे श्रमदान अभियान में सीहोर रोड पर आदिशक्ति ब्रिगेड के साथ तृप्ति जनकल्याण सेवा समिति व पूजा स्मृति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक रूप से जनहित व समाज उत्थान कार्यक्रम की श्रंखला में 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश संगठन मंत्री रेखा पांडे, भोपाल जिलाध्यक्ष अभिलाषा तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपा रिछारिया, जिला उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष रश्मि शर्मा, सीहोर जिलाध्यक्ष मीनू सिरोठिया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।