मध्‍यप्रदेश के सभी 7 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता

भोपाल जधानी के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज समेत प्रदेश से सभी सात आयुर्वेद कॉलेजों को 2018-19 के सत्र के लिए मान्यता मिल गई है। सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) के निरीक्षण के आधार पर केंद्र सरकार ने ये मान्यता दी है। इनमें खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज भोपाल के अलावा शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज उज्जैन, शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज जबलपुर, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज ग्वालियर, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज रीवा और बुरहानपुर शामिल हैं। अब इन कॉलेजों में बीएएमएस की 400 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। बता दें कि शासकीय आयुर्वेद कॉलेज बुरहानपुर को 2008-09 से ही मान्यता न होने के कारण लगातार जीरो सेशन रहा था। अब फैकल्टी की कमी पूरी करने पर 10 साल बाद मान्यता मिल गई है। अब वहां भी छात्रों के प्रवेश हो सकेंगे। निजी आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता आना बाकी है। सभी 54 आयुष कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। नीट-यूजी की मेरिट सूची के आधार पर इन कॉलेजों में दाखिले होंगे। बड़ी उपलब्धि है बुरहानपुर को 10 साल बाद मान्यता मिली है। यह बड़ी उपलब्धि है। कॉलेज और सीट बढ़ना अच्छी बात है, पर समुचित रोजगार की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। -डॉ. राकेश पाण्डेय, प्रवक्ता आयुष मेडिकल, एसोसिएशन