शिवराज निकल पड़े जन आशीर्वाद यात्रा पर, मिला अमित शाह का आशीर्वाद

उज्जैन शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल पड़े हैं. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा या नहीं,ये तो पता नहीं लेकिन  पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का आशीर्वाद मिल गया है. उज्जैन में रथ रवाना करने से पहले शाह ने कहा मध्यप्रदेश में फिर से किसान पुत्र शिवराज ही सरकार बनाएंगे. शाह ने कहा  जनशीर्वाद यात्रा आज से ही विजय यात्रा होने वाली है. ये बीजेपी में ही संभव है कि कोई  सीएम जो तीन बार से लगातार इस पद पर है, वो जनता के बीच अपने काम का हिसाब देने जाए.   कांग्रेस नेताओं को एमपी में सरकार बनाने के सपने आते हैं. लेकिन  महाराजा और एक धनपति सरकार नहीं बना सकते. यहां  फिर से किसान पुत्र शिवराज ही सरकार बनाएंगे. शाह ने आगे कहा  एमपी में कमलनाथ, दिग्विजय और ग्वालियर के महाराजा घूम रहे हैं. मैं उनसे 10 साल के कामकाज का हिसाब मांगता हूं, वो बताएं कि उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया.  मोदी सरकार ने कांग्रेस की तुलना में ढाई गुना ज़्यादा किसानों को दिया.  शिवराज ने  क्षेत्र में बेहतर काम किया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी की जड़ें पाताल से भी गहरी हैं इसलिए यहां उसे हराना असंभव है. शिवराज सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होनें कहा, कमलनाथ अगर रथ बना भी लेंगे तो उसमें बैठाएंगे किसे.  कांग्रेस में सीएम के पद को लेकर खींचतान है. कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की गुलाम है. कांग्रेस सरकार जनता को बिजली-पानी और सड़क तक तो दे नहीं पायी.