आपस मे भिड़े बाइक सवार 5 गंभीर

surendra tripathi
उमरिया, जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत देवगंवा के समीप दो बाइक सवारों की आपस मे भिड़ंत हो गई जिसमें 5 गंभीर घायल हो गए है.
Biker bike rider 5 seriousघटना दोपहर 3 बजे हुई इस घटना में स्थानीय पवन चौधरी, संजय चौधरी, राजकुमार कोल, लाला कोल गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाइक की आपसी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की नौरोजाबाद निवासी लाला कोल का पैर टूट गया है बाकी घायलों को भी गंभीर चोट आई है घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से पाली अस्पताल भेजा गया है। जहा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस बारे में नौरोजाबाद थाना प्रभारी अनूप सिंह बताए कि अस्पताल से तहरीर प्राप्त हुई है, घटना की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।