shyam jatavनीमच, मध्यप्रदेश के नीमच विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हे दस हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा की ओर से कल जारी पहली सूची में परिहार को भाजपा की ओर से पुन: नीमच विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद उनके सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े और पार्टी के झंडे लहराए। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसी में सरकारी आवासो पर पार्टी के झंडे फहराना सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। जिला निर्वाचन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा दिलीप सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायिक दंडाधिकारी नीरज मालवीय ने उनको दस हज़ार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया है।