tribhuan tiwari
सागर। विरोधी पार्टी को वोट देने से खफा हुए भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव द्वारा युवक को चाटा मारने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया।

दरअसल सांसद पुत्र और सुरखी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव और उनके साथियों ने दलित युवक को सिर्फ इसलिए गाल पर चाँटे जड़ दिए थे। क्योंकि उसने प्रतिद्धंदी कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्द राजपूत को वोट दिया था। युवक को न्याय दिलाने कांग्रेस खुलकर मैदान में आयी थी। पूर्व सांसद आनंद अहिरवार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दलित युवक को न्याय दिलाने की मांग की थी। इस पर अनुसूचित जाति थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतत: सुधीर यादव पर मामला दर्ज कर ही लिया। दो दिन पूर्व ही सुधीर यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ था।

थाना प्रभारी एजेके को सौंपे आवेदन में दीपेश पुत्र हरिराम अहिरवार 22 वर्ष ने अपने साथ हुए अत्याचार की व्यथा बताते हुए लिखा कि मतदान के दिन 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे अपने बेरखेरी माध्यमिक शाला के पोलिंग पर मैं वोट डालकर निकला तो बाहर भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव साथियों के साथ मिले। उन्होंने पूछा कि किसको वोट दिया तो मैंने कहा कांग्रेस को दिया। इस बात से कुपित सुधीर यादव ने जातिगत अपमान करते हुए मुझे गंदी-गंदी गालियाँ दी और गाल पर दो-तीन चाँटे मारे। पीडि़त का यह भी कहना है कि सुधीर यादव और उनके साथियों ने यह स्वतंत्र मतदान पर रोक लगाने का प्रयास किया है। साथ ही बेरखेरी में ना रहने देने और जान से मारने की भी चेतावनी दी थी। दीपेश का कहना है कि सुधीर यादव पहुँच वाला आदमी हैं। उसके पिता लक्ष्मीनारायण यादव सांसद हैं। इस कारण इनसे मुझे जान-माल का खतरा भी है। अनुसूचित जाति थाना सागर ने पीडि़त के आवेदन पर धारा 294, 323, 506, 34 एवं 3(1)(ध), 3(1)(द, ध), 3(2-5 क) अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) का मामला मंगलवार की दोपहर दर्ज किया है। अब मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव किस तरह शामिल हो पाएंगे इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।